Credit Cards

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Shanti Gold और RailTel समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्स की वीकली एक्सपायरी है। इसके अलावा इंट्रा-डे में शांति गोल्ड (Shanti Gold) और रेलटेल (RailTel) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 8:27 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 20 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 213.45 प्वाइंट्स यानी 0.26% की बढ़त के साथ 81,857.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 69.90 प्वाइंट्स यानी 0.28% के उछाल के साथ 25,050.55 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में काफी उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बुधवार 20 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 213.45 प्वाइंट्स यानी 0.26% की बढ़त के साथ 81,857.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 69.90 प्वाइंट्स यानी 0.28% के उछाल के साथ 25,050.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Shanti Gold International

जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर शांति गोल्ड इंटरनेशनल का प्रॉफिट 174% बढ़कर ₹24.6 करोड़ और रेवेन्यू 22.1% उछलकर ₹292.8 करोड़ पर पहुंच गया।


RailTel Corporation of India

रेलटेल को एसडीसी प्रोजेक्ट के O&M (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) के लिए केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिशन से ₹35 करोड़ तो ओडिशा सरकार के हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट से ₹15.4 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

Clean Science and Technology

सीएनबीसी आवाज के सूत्रों के मुताबिक प्रमोटर्स अशोक बूब और कृष्णा बूब ब्लॉक डील के जरिए क्लीन साइंड एंड टेक्नोलॉजी में अपनी 24% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह डील ₹2,626 करोड़ की हो सकती है और फ्लोर प्राइस ₹1,030 है।

India Cements

अल्ट्राटेक सीमेंट 21-22 अगस्त को ऑफर-फॉर-सेल के जरिए इंडिया सीमेंट्स के 2.01 करोड़ शेयर (6.49% हिस्सेदारी) बेचने वाली है। इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹368 तय किया गया है। आज 21 अगस्त इश्यू गैर-खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा। खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू 22 अगस्त को खुलेगा।

Jupiter Wagons

जुपिटर वैगन्स की सहायक कंपनी जुपिटर टाट्रावागोंका रेलव्हील फैक्ट्री को वंदे भारत ट्रेन की 5,376 व्हीलसेट की सप्लाई के लिए ₹215 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Exide Industries

राइट्स इश्यू के जरिए एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में ₹100 करोड़ का निवेश किया है। इससे इस सहायक कंपनी में एक्साइड इंडस्ट्रीज का कुल निवेश ₹3,802.23 करोड़ हो गया है लेकिन शेयरहोल्डिंग पर्सेंटेज में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Titan Company

टाइटन कंपनी में पीबी बालाजी ने 20 अगस्त से प्रभावी नॉन-एग्जीक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स में एक मौजूदा शेयरहोल्डर से 7% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

Syngene International

सिनजीन इंटरनेशनल में सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर कई बदलाव हुए हैं। इसमें अजय टंडन को स्ट्रैटेजी और कॉर्पोरेट डेवलपमेंट का प्रमुख, गौरव कुशवाहा को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, मृणाल कम्मिली को ट्रांसलेशनल और क्लिनिकल रिसर्च हेड, सुभेंदु कुमार को केमिस्ट्री हेड और प्रियरंजन पटनायक को बॉयोलॉजी हेड नियुक्त किया गया है।

Fortis Healthcare

फोर्टिस ने गोमती नगर के पास 550-बिस्तरों वाले ग्रीनफील्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के O&M (ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट) के लिए लखनऊ के इकाना ग्रुप के साथ साझेदारी की है। इस हॉस्पिटल को इकाना ग्रुप बनाएगा।

Hitachi Energy India

हिताची एनर्जी इंडिया के बोर्ड ने अचिम माइकल ब्राउन की जगह इस्मो एंटेरो हाका को नया चेयरमैन बनाया है।

Innova Captab

इनोवा कैप्टन के हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित सेफलोस्पोरिन प्लांट का यूके-एमएचआरए जांच पूरा हो गया है, जिसमें कोई गंभीर या अहम ऑब्जर्वेशन नहीं मिला है। यह जांच 18-20 अगस्त के बीच हुई थी।

Nucleus Software Exports

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स ने एमडी विष्णु आर दुसाद को 20 अगस्त 2025 से अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।

SMC Global Securities

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) के इक्विटी शेयरों में ₹15 करोड़ का निवेश कर रही है।

Suryoday Small Finance Bank

मीना शर्मा ने नए मौकों की तलाश के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (स्पेशल प्रोजेक्ट्स), चीफ पीपुल ऑफिसर और सीएसआर हेड के पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Popular Vehicles and Services

पॉपुलर वेईकल्स एंड सर्विसेज की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी प्रबल मोटर्स ने पंजाब में ग्लोब सीवी से भारतबेंज डीलरशिप का कारोबार खरीदने के लिए एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है।

Paradeep Parivahan

पारादीप परिवहन ने चार कंपनियों- फार्माकेम ट्रेडर्स, निरकॉन इंडस्ट्रीज, एमआरटीसी (इंडिया) और एएसके लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन में 100% शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है।

Crisil

क्रिसिल की सहायक कंपनी क्रिसिल इरेवना यूके ने कनाडा में क्रिसिल कनाडा इंक नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने की मंजूरी दे दी है।

Thermax

थर्मैक्स ने एवरएनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट से थर्मैक्स बायोएनर्जी सॉल्यूशंस में 23.03% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है जिसके बाद यह थर्मैक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई।

Fedbank Financial Services

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के 25 अगस्त को होने वाली बोर्ड की बैठक में ₹2,500 करोड़ तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करने पर विचार किया जाएगा।

Signpost India

साइनपोस्ट इंडिया ने तीन साल के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के लिए अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी को अपना रणनीतिक सलाहकार और विकास भागीदार नियुक्त किया है।

Arvind Fashions

अरविंद फैशन्स ने 19 अगस्त से चीफ ब्रांड एंड स्ट्रैटेजी ऑफिसर के तौर पर सैकोट दास (Saikot Das) को नियुक्त किया है।

Computer Age Management Services (CAMS)

कैम्स को आरबीआई से अपने ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर एक्टिविटीज को अपनी सब्सिडिरी कैम्स पेमेंट सर्विसेज (कैम्सपे) को देने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिल गया है।

Enviro Infra Engineers

पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने वेंटो पावर इंफ्रा के मैनेजमेंट के ट्रांसफर के लिए एनवायरो इंफ्रा की सहायक कंपनी ईआईई रिन्यूएबल्स के साथ डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। जून में मैनेजमेंट प्रोसेस में बदलाव के जरिए ₹115.6 करोड़ के कर्ज के निपटारे के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी किया गया था।

Poly Medicure

एनसीएलटी, इलाहाबाद ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) प्रक्रिया के तहत हिमालयन मिनरल वाटर्स के लिए पॉली मेडिक्योर के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है।

Super Iron Foundry

एसआईएफ सऊदी अरब कंपनी की सहायक कंपनी ने सऊदी अरब में एक फाउंड्री और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करने के लिए सऊदी औद्योगिक प्राधिकरण के साथ 10 साल का लैंड लीज एग्रीमेंट किया है।

Prostarm info Systems

कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन (केपीटीसीएल) ने कर्नाटक के गडग में 400 केवी डोनी सबस्टेशन (220 केवी वोल्टेज लेवल) पर 150 मेगावाट/300 मेगावाट घंटा की स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम सेटअप करने के लिए प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स को एल-1 बिडर घोषित किया है यानी कि इसने सबसे कम बोली लगाई है।

RACL Geartech

आरएसीएल गियरटेक को दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय कंपनी से प्रीमियम मोटरसाइकिलों के लिए ट्रांसमिशन गियर का लॉन्ग-टर्म सप्लाई ऑर्डर मिला है।

बल्क डील्स

Shaily Engineering Plastics

कैपिटल ग्रुप के ग्रोथ फंड ऑफ अमेरिका ने शैली इंजीनियरिंग में ₹1,925 के भाव पर 5 लाख शेयर और अमेरिकन फंड्स फंडामेंटल इन्वेस्टर्स ने ₹1,924.78 के भाव पर 2,68,179 शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत ₹147.9 करोड़ रही। वहीं लाइटहाउस फंड्स की लाइटहाउस इंडिया फंड III ने ₹1,925 के भाव पर ₹96.25 करोड़ में 5 लाख शेयर बेचे।

HealthCare Global Enterprises

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने प्रमोटर बसवलिंगा सदाशिवैया अजयकुमार से ₹91.87 करोड़ में प्रति शेयर ₹660 रुपये के भाव पर हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के 13.92 लाख शेयर (0.998% हिस्सेदारी) खरीदे।

Pearl Green Clubs and Resorts

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी मोतीलाल ओसवाल फिनवेस्ट ने प्रति शेयर ₹161.45 रुपये के भाव पर पर्ल ग्रीन क्लब्स एंड रिसॉर्ट्स के 15,000 शेयर (0.56% हिस्सेदारी) बेचे। जून 2025 तक कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 1.86% थी।

Sampann Utpadan India

इस्क्वेयर ग्लोबल पीई फंड ने दावोस इंटरनेशनल फंड से प्रति शेयर ₹32.4 रुपये के भाव पर सम्पन्न उत्पादन इंडिया में 7,29,449 शेयर (1.8% हिस्सेदारी) खरीदी। दावोस इंटरनेशनल फंड ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

V-Guard Industries

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने प्रमोटर चित्तिलापिल्ली थॉमस कोचुओसेफ से प्रति शेयर 370 रुपये के भाव पर ₹153.6 करोड़ में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के 41,51,351 शेयर (0.95% हिस्सेदारी) खरीदे।

एक्स-डेट

आज कोल इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, रेल विकास निगम, एएमजे लैंड होल्डिंग्स, भंडारी होजरी एक्सपोर्ट्स, बीएसएल, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स, काकतीया सीमेंट शुगर एंड इंडस्ट्रीज, मनोरमा इंडस्ट्रीज, पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स, रिलैक्सो फुटवियर्स, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटीरियल्स, थॉमस कुक (इंडिया) और यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।