Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ
वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में बाजार रहा। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। फार्मा, तेल-गैस, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, PSE, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 142.87 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 82,000.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.20अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,083.75 के स्तर पर बंद हुआ।
Dr Reddy's Laboratories, Cipla, Bajaj Finserv, ICICI Bank, SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Auto, Coal India, Power Grid Corporation, Eternal, Tata Consumer Products निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, वहीं रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी लुढ़का और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी गिरा है।