Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में अच्छी रौनक के संकेत मिल रहे हैं। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है तो वहीं कुछ स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल के आसार हैं। इंट्रा-डे में आज एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 511.38 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 81,896.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.50 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 24,971.90 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इस ऐलान पर आज एशियाई मार्केट में शानदार रौनक है और भारतीय मार्केट में भी अच्छी खरीदारी के संकेत हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 511.38 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 81,896.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.50 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 24,971.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी निगाहें
Enviro Infra Engineers
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स को घरेलू मार्केट में ₹306.30 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को कुल 69 मेगावाट क्षमता के दो अहम सोलर पावर प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। ये ऑर्डर ओडिशा में 40 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए वेंटो पावर इंफ्रा और महाराष्ट्र में 29 मेगावाट के सोल्ट्रिक्स एनर्जी सॉल्यूशन के अधिग्रहण से मिले हैं। इन ऑर्डर्स के जरिए कंपनी की रिन्यूएबल सेक्टर में रणनीतिक एंट्री हुई है।
HG Infra Engineering
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने मुंबई में मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के नेवल डॉकयार्ड पर इंटीग्रेटेड मैटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है। यह प्रोजेक्ट ₹117.77 करोड़ का है।
Garware Technical Fibres
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूके में स्थित सहायक कंपनी गरवारे टेक्निकल फाइबर्स यूके के जरिए ऑफशोर एंड ट्रॉल सप्लाई एएस (ओटीएस) की खरीदारी करेगी और इसके लिए एक डेफिनिटिव शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। ओटीएस नॉर्वे की कंपनी है जो एडवांस्ड सिंथेटिक कॉर्डेज सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।
Metro Brands
ब्रिटिश फुटवियर ब्रांड क्लार्क्स ने मेट्रो ब्रांड्स के साथ लॉन्ग टर्म के लिए रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत मेट्रो ब्रांड्स भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के लिए क्लार्क्स की एक्स्क्लूसिव रिटेल और डिजिटल पार्टनर बनी है।
बल्क डील
Dixon Technologies (India)
प्रमोटर सुनील वचानी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के 16.7 लाख शेयर ₹13,301.47 की औसत कीमत पर ₹2,221.3 करोड़ में बेचे हैं। ये शेयर कुल पेड अप इक्विटी का 2.77% है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने ₹13,307.96 के औसत भाव पर ₹1,923.8 करोड़ में डिक्सन में 2.4% हिस्सेदारी खरीदी है।
Hilton Metal Forging
प्रमोटर युवराज हीरालाल मल्होत्रा ने हिल्टन मेटल फोर्जिंग में ₹73.4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14.01 लाख शेयर और ₹74.99 की औसत कीमत पर 5.07 लाख शेयर बेचे हैं। कुल मिलाकर प्रमोटर ने कंपनी के 19.08 लाख शेयर (यानी 8.15% हिस्सेदारी) ₹14.1 करोड़ में बेचे हैं।
Munjal Showa
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक Esvee Capital ने मुंजाल शोवा के 3 लाख शेयर यानी 0.75% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹118.4 के औसत भाव पर बेची है। मार्च 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से Esvee Capital की कंपनी में 2.13% हिस्सेदारी थी।
ब्लॉक डील
Kerala Ayurveda
प्रमोटर कटरा होल्डिंग्स ने केरल आयुर्वेद के 22 लाख शेयर यानी 18.28% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹423 की औसत कीमत ₹93.06 करोड़ में बेच दिए है। वहीं त्रिशक्ति पावर होल्डिंग्स, निमिष चंदूलाल शाह, आमरा कैपिटल, भारत जयकृष्ण तपारिया, सेतु सिक्योरिटीज, संतोष इंडस्ट्रीज, रिद्धिसिद्धि बुलियंस, भाटिया सुरेश और वीरेंद्र प्रकाश रांका ने ये 22 लाख शेयर खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज एप्पेलटोन इंजीनियर्स (Eppeltone Engineers) की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
F&O Ban
बॉयोकान और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
F&O सेगमेंट से बाहर होने वाले स्टॉक्स
एनएसई के एफएंडओ सेगमेंट से आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अदाणी टोटल गैस, सीईएससी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और एसजेवीएन बाहर होंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।