Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी; Lemon Tree Hotels, Senores Pharma, और SBI समेत इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), सेनोरेस फार्मा (Senores Pharma), एसबीआई (SBI) और डेल्हीवरी (Delhivery) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 15 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 54.30 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 85,213.36 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 19.65 प्वाइंट्स यानी 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 26,027.30 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों में बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज चूंकि निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 15 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 54.30 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 85,213.36 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 19.65 प्वाइंट्स यानी 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 26,027.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Senores Pharmaceuticals
सेनोरेस फार्मा ने दो चरणों में अपनार फार्मा की 100% शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
Zee Media Corporation
जी मीडिया कॉर्पोरेशन के खिलाफ कोलकाता के बारासात में स्थित अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिड्रेसल सेंटर में प्री-इंस्टीट्यूशन मीडिएशन कार्यवाही शुरू की गई है।
Arvind SmartSpaces
अरविन्द स्मार्टस्पेस ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में एक नई आवासीय हाई-राइज प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया है। इसमें बिक्री लायक कुल 4.6 लाख वर्ग फुट एरिया तैयार होने की संभावना है और इससे ₹550 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।
Ion Exchange India
आयन एक्सचेंज इंडिया को रेजॉन एनर्जी (Rayzon Energy) और आईनॉक्स सोलर (INOX Solar) से ₹205 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें से रेजॉन एनर्जी से इसे सूरत के काठवाड़ा में बन रही इसकी 5.1 गीगावाट की पीवी सोलर प्रोजेक्ट के लिए अल्ट्राप्योर वाटर सिस्टम, ईटीपी और जेडएलडी समेत जरूरी प्रोसेस और यूटिलिटी सिस्टम्स के लिए ₹95 करोड़ का ऑर्डर मिला है। वहीं आईनॉक्स सोलर से अल्ट्राप्योर वाटर जेनरेशन, वेस्टवाटर ट्रीटमेंट सिस्टम्स और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सॉल्यूशंस को लेकर ₹110 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने अपने नए होटल-लेमन ट्री होटल, बांदीपुर, नेपाल का ऐलान किया है। इस होटल का काम इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स संभालेगी और इसमें 80 कमरे होंगे।
Panacea Biotec
देवेंद्र गुप्ता के मुख्य वित्तीय अधिकारी पद से 15 दिसंबर से प्रभावी इस्तीफे के बाद पैनासिया बायोटेक के बोर्ड ने विनोद गोयल को 16 दिसंबर से मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। विनोद गोयल अब कंपनी में ग्रुप सीएफओ और प्रमुख (लीगल और कॉरपोरेट गवर्नेंस) होंगे।
Zydus Lifesciences
जाइडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडरी सेंटिनिल थेरेपेटिक्स (Sentynl Therapeutics) ने ऐलान किया है कि इसकी कॉपर हिस्टीडिनेट (CUTX-101) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) की फिर से फाइलिंग को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने मंजूरी दे दी है। CUTX-101 का इस्तेमाल बच्चों में मेनकेस रोग के इलाज में होता है।
State Bank of India (SBI)
एसबीआई क्लाइमेट-फ्रेंडली एनर्जी जेनेरेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग के लिए केएफडब्ल्यू (जर्मन डेवलपमेंट बैंक) के साथ 15.0 करोड़ यूरो की क्रेडिट लाइन पर साइन करेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने एसबीआई के डिप्टी एमडी रवि रंजन को बैंक का एमडी बनाया है।
Solex Energy
सोलेक्स एनर्जी ने मलेशिया की वैश्विक ऑटोमेशन टेक कंपनी टीटी विजन होल्डिंग्स बरहाद के साथ एक एमओयू किया है। इसका लक्ष्य भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमेशन, इंजीनियरिंग एक्सीलेंस और टैलेंट डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है।
Westlife Foodworld
शार्दुल दोशी को 15 दिसंबर से वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड और उसकी सहायक कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है।
Atlantaa
अटलांटा ने मुंबई के बोरीवली में हाईवे मिल्टन कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के परिसर और 4,496 वर्ग मीटर जमीन के रीडेवलपमेंट के लिए डेवलप एग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन कराया है। इस प्रोजेक्ट की ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹500 करोड़ है और इसमें बिक्री के लिए 1.75 लाख स्क्वेयर फीट एरिया तैयार होने की उम्मीद है।
Newgen Software Technologies
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को एक क्लाइंट से डिजिल लेंडिंग प्लेटफॉर्म की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए ₹16.53 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
KNR Constructions
केएनआर कंस्ट्रक्शंस को आयकर विभाग के 2007-08 के आदेश के खिलाफ हैदराबाद के इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर से ₹72 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है, जिसमें ₹42.33 करोड़ का ब्याज शामिल है।
Delhivery
डेल्हीवेरी ने मुंबई और हैदराबाद में डेल्हीवेरी डायरेक्ट ऐप पर अपनी ऑन-डिमांड इंट्रासिटी शिपिंग सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। इसरे तहत बुकिंग के 15 मिनट के भीतर पिकअप सर्विसेज मिलेगी।
BL Kashyap and Sons
बीएल कश्यप एंड संस को सत्व सीकेसी से ₹615.69 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस पर 31 महीनों के भीतर काम पूरा करना है।
Intellect Design Arena
इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना की सहायक कंपनी इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना ने आठ राज्यों में फैली 35 कनाडाई क्रेडिट यूनियनों के साथ साझेदारी की घोषणा की है। ये मिलकर 3.73 लाख से अधिक मेंबर्स के $1300 करोड़ से अधिक के एसेट्स को मैनेज करती हैं। साझेदारी के तहत इन मेंबर्स को सुरक्षित और आसान डिजिटल बैंकिंग फीचर्स मिलेगा।
Sterling Tools
स्टर्लिंग टूल्स के सीएफओ पंकज गुप्ता ने नए मौकों की तलाश में 31 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
HCL Technologies
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर हॉर्स पॉवरट्रेन की एक डिवीजन और हाइब्रिड और कम उत्सर्जन वाले पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस को लेकर वैश्विक कंपनी ऑरोबे टेक्नोलॉजीज (Aurobay Technologies) ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है।
Can Fin Homes
कैन फिन होम्स के बोर्ड ने सुरेश श्रीनिवासन अय्यर को फिर से दो साल के लिए एमडी और प्रमुख मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) बनाने की मंजूरी दी है। उनका नया कार्यकाल 18 मार्च, 2026 से शुरू होगा। इसके अलावा बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर ₹7 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
RBL Bank
आरबीएल बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी बुवानेश थाराशंकर (Buvanesh Tharashankar) ने ने मौकों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है।
बल्क डील्स
Geojit Financial Services
प्रमोटर कंपनी बीएनपी पारिबास एसए ने जियोजित के 4.1 करोड़ इक्विटी शेयर (14.6% पेड-अप इक्विटी) ₹278.8 करोड़ में प्रति शेयर ₹68 के भाव से बेचे। सितंबर 2025 तक इसकी कंपनी में 22.13% हिस्सेदारी थी। इनमें से 1.25 करोड़ शेयर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने समान भाव पर ₹85 करोड़ में, 1.35 करोड़ शेयर ने बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ₹91.8 करोड़ में और दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट फर्म इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिया ने 80 लाख शेयर ₹54.4 करोड़ में खरीदे हैं। बाकी 40 लाख कंपनी के प्रमोटर और फाउंडर जॉर्ज जॉन ने ₹27.2 करोड़ में खरीदे।
Corona Remedies
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने कोरोना रेमेडीज में 2.7% हिस्सेदारी ₹241.55 करोड़ में खरीदी है। फंड हाउस ने लिस्टिंग के दिन यानी 15 दिसंबर को इसके 7 लाख शेयर ₹1,434.20 और 9.68 लाख शेयर ₹1,457.42 के भाव पर खरीदे हैं।
F&O Ban
आज बंधन बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।