Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर भी रहेगी तेजी? इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: लगातार तीन कारोबारी दिनों में 4 फीसदी से अधिक रिकवरी के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अब रिकॉर्ड हाई से 11 फीसदी से थोड़ा ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?
एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 16 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 309.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% उछलकर 77044.29 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 108.65 प्वाइंट्स चढ़कर 23437.20 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 16 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 309.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% उछलकर 77044.29 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 108.65 प्वाइंट्स चढ़कर 23437.20 पर बंद हुआ था। तीन कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा एलेक्सी, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, इंडोसोलर और नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी
Wipro Q4 (Consolidated QoQ)
मार्च तिमाही में आईटी कंपनी विप्रो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर 6.6% बढ़कर ₹3,588.1 करोड़, आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 0.7% बढ़कर ₹22,445.3 करोड़, आईटी सर्विसेज ईबीआईटी 0.7% उछलकर ₹3,927 करोड़ पर पहुंचा लेकिन ईबीआईटी मार्जिन 17.5% पर स्थिर रहा। इस दौरान टोटल बुकिंग्स कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में 13.4% उछलकर $395.5 करोड़, आईटी सर्विसेज रेवेन्यू डॉलर के टर्म में 1.2% उछलकर $259.65 करोड़ पर पहुंच गया। अब आगे की बात करें तो कंपनी को उम्मीद है कि जून तिमाही में आईटी सर्विसेज रेवेन्यू तिमाही आधार पर $250.5-255.7 करोड़ के बीच हो सकती है। इसमें कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में 3.5%-1.5% की गिरावट दिख सकती है।
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 82.7% उछलकर ₹93.8 करोड़ और रेवेन्यू 74.4% बढ़कर ₹476.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने मनमोहन शर्मा को 16 अप्रैल से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।
Angel One Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एंजेल वन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 48.7% गिरकर ₹174.5 करोड़ और रेवेन्यू 22.2% फिसलकर ₹1,056 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹26 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
GTPL Hathway Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर वारी जीटीपीएल हाथवे का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19.3% गिरकर ₹10.6 करोड़ पर आ गया लेकिन इसी दौरान रेवेन्यू 10.3% उछलकर ₹891 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹2 के डिविडेंड का ऐलान किया है।
तिमाही कारोबारी अपडेट
Prestige Estates Projects Q4 (YoY)
प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स की नई सेल्स मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 48% बढ़कर ₹6,957.4 करोड़ और सेल्स वॉल्यूम 9% उछलकर 44.9 करोड़ स्क्वेयर फीट पर पहुंच गया। अपार्टमेंट्स, विलास और कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज का प्रति स्क्वेयर फीट का औसतन रियलाइजेशन 25% बढ़कर ₹15,524 पर पहुंच गया लेकिन कलेक्शंस 9% गिरकर ₹3,155.1 करोड़ पर आ गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें
Zydus Lifesciences
अमेरिका में डेलवेयर की जिला अदालत ने जाइडस लाइफसाइंसेज के खिलाफ एक फैसला सुनाया है। यह मामला एस्टेलस फार्मा, यूएसए (Astellas Pharma, USA) के एक पेटेंट की वैधता से जुड़ा है। यह पेटेंट 'मिराबेग्रोन’ (Mirabegron) के फॉर्मूले से जुड़ा है जिसकी अमेरिका में एस्टेलस Myrbetriq ब्रांड नाम से बिक्री करती है। अब कंपनी इसके असर का मूल्यांकन कर रही है और कानूनी विकल्प भी देख रही है। इसके अलावा कंपनी की वेंचर कैपिटल सहायक कंपनी जाइनेक्स्ट वेंचर्स ने कनाडा की फेल्डन थेरेप्यूटिक्स में निवेश किया है।
Lupin
Myrbetriq पेटेंट केस में अमेरिका में डेलवेयर की जिला अदालत ने एस्टेलस फार्मा के पक्ष में फैसला सुनाया है जिससे लुपिन को झटका लगा है। हालांकि अभी इसमें और सुनवाई बाकी है और अगले साल 2026 में कंसालिडेटेड ज्यूरी ट्रायल चलेगा और फिर पेटेंट के उल्लंघन, नुकसान इत्यादि पर फैसला होगा। एस्टेलस फार्मा ने Mirabegron से जुड़े लुपिन के जेनेरिक प्रोडक्ट्स के खिलाफ पेटेंट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। लुपिन अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।
Tata Steel
टाटा स्टील नीदरलैंड ने ओमान, नीदरलैंड और जर्मनी के बीच दुनिया का पहला लिक्विड हाइड्रोजन आयात गलियारा स्थापित करने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
One 97 Communications (Paytm)
पेटीएम के चेयरमैन और सीएमडी विजय शेखर शर्मा ने एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शन स्कीम, 2019 के तहत मिले सभी 2.1 करोड़ ESOP को तत्काल प्रभाव से स्वेच्छा से छोड़ दिया है। इसके चलते मार्च तिमाही में ESOP एक्सपेंसेज में 492 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च दिखेगा लेकिन आने वाले समय में इसके ESOP खर्च में इसके बारे में कमी होगी।
Bharat Heavy Electricals (BHEL)
भेल ने हाइड्रोजन उत्पादन को लेकर इलेक्ट्रोलाइजर सिस्टम के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। BARC से मिक्स्ड-मैट्रिक्स मेम्ब्रेन डायाफ्राम टेक्नोलॉजी मिलने पर भेल स्वदेशी तरीके से एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर सिस्टम्स बना सकेगी।
Indian Railway Finance Corporation (IRFC)
मद्रास के न्यायिक उच्च न्यायालय ने IRFC की तरफ से दायर रिट याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है और 230.55 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर (ST) के 4 दिसंबर 2024 के विवादित आदेश को रद्द कर दिया है।
Dalmia Bharat
डालमिया भारत की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड (DCBL) को ईडी, हैदराबाद से 793.34 करोड़ रुपये का प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर मिला है। इसके तहत डीसीबीएल की जमीन भी कुर्क हुई है। इस जमीन की ऐतिहासिक खरीद मूल्य 377.26 करोड़ रुपये है। यह कुर्की 2011 में सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए एक मामले से जुड़ी है, जिसमें डीसीबीएल के खिलाफ भारती सीमेंट कॉरपोरेशन में निवेश के संबंध में आरोप शामिल थे। यह मामला अभी हैदराबाद में सीबीआई कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है।
UltraTech Cement
अल्ट्राटेक सीमेंट ने रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी AMPIN C&I Power Eight की 26% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक एनर्जी सप्लाई एर्गीमेंट और शेयर सब्सक्रिप्शन एंड शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया है।
Ballarpur Industries
बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 16 अप्रैल से प्रभावी रूप से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ के रूप में आलोक प्रकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प ने धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराना में स्थित चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में 17 से 19 अप्रैल तक अस्थायी तौर पर काम रोक दिया है। 21 अप्रैल को प्रोडक्शन का काम फिर से शुरू होगा। इस दौरान कंपनी के तिरुपति और हलोल प्लांट चालू रहेंगे। कंपनी का कहना है कि इस फैसले से देशी-विदेशी बाजार में खुदरा मांग को पूरा करने की कंपनी की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Sonata Software
सोनाटा सॉफ्टवेयर के सबसे बड़े क्लाइंट से मार्च 2025 तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान से कम होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी को मार्च तिमाही में अंतरराष्ट्रीय कारोबार से कम रेवेन्यू के आसार दिख रहे हैं।
Karnataka Bank
संदिग्ध यूपीआई ग्लोबल लेनदेन से जुड़ी सुलह प्रक्रिया में कुछ कमियों के कारण कर्नाटक बैंक ने मामले की समीक्षा करने और रिपोर्ट देने के लिए एक बाहरी एजेंसी- पिपारा एंड कंपनी एलएलपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अहमदाबाद- को फोरेंसिक ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया है।
Glenmark Pharmaceuticals
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक, यूएसए ने एम्फेटामाइन प्रोडक्ट के मिक्स्ड सॉल्ट डेक्सट्रोएम्फेटामाइन सैकरेट, एम्फेटामाइन एस्पार्टेट, डेक्सट्रोएम्फेटामाइन सल्फेट और एम्फेटामाइन सल्फेट टैबलेट के अपकमिंग लॉन्च का ऐलान किया है। यह टैबलेट 5 मिलीग्राम, 10 मिलीग्राम, 15 मिलीग्राम, 20 मिलीग्राम और 30 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में उपलब्ध होंगे। इसका डिस्ट्रीब्यूशन मई 2025 में शुरू होने वाला है।
SML Isuzu
एसएमएल इसुजु (Junya Yamanishi) 16 अप्रैल से एसएमएल इसुजु के डायरेक्टर और सीएमडी नहीं हैं। उनकी जगह 17 अप्रैल से यासुशी निशिकावा (Yasushi Nishikawa) ने ली है।
Petronet LNG
पेट्रोनेट एलएनजी के बोर्ड ने सौरव मित्रा को पांच साल के लिए कंपनी के डायरेक्टर (फाइनेंस) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो विनोद कुमार मिश्रा की जगह लेंगे। विनोद कुमार मिश्रा का जिनका डायरेक्टर (फाइनेंस) और सीएफओ के रूप में कार्यकाल 18 अप्रैल से समाप्त हो जाएगा।
SBI Cards and Payment Services
देश के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूअर एसबीआई कार्ड ने टाटा नियू एसबीआई कार्ड लॉन्च करने के लिए टाटा डिजिटल के साथ साझेदारी की है।
एक्स-डेट
आज सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं अक्मे फिनट्रेड (इंडिया) के स्प्लिट की एक्स-डेट है तो गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल, सिल्फ टेक्नोलॉजीज और तिरुपति टायर्स के राइट्स की एक्स-डेट। वहीं रुषभ प्रिसिजन बियरिंग्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी एक्स-डेट है।
F&O ban
आज बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, इरेडा, मणप्पुरम फाइनेंस और नेशनल एलुमिनियम कंपनी में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है, और भी स्टॉक्स जोड़े जा रहे हैं, जिनमें आज अधिक हलचल दिख सकती है)