Stocks to Watch: लगातार आठवें कारोबारी दिन रहेगी रौनक! तीन लिस्टिंग और Infosys समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज फिर गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो तीन लिस्टिंग्स के साथ-साथ इंट्रा-डे में इंफोसिस (Infosys), केनरा बैंक (Canara Bank) और लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी 10 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 123.58 प्वाइंट्स यानी 0.15% की बढ़त के साथ 81,548.73 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.40 प्वाइंट्स यानी 0.13% उछलकर 25,005.50 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज लगातार आठवें कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी 10 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 123.58 प्वाइंट्स यानी 0.15% की बढ़त के साथ 81,548.73 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.40 प्वाइंट्स यानी 0.13% उछलकर 25,005.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

जेन ऐरोमैटिक्स और सुग्स लॉयड आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Infosys

इंफोसिस के बोर्ड ने ₹18 हजार करोड़ के शेयर बायबैक का ऐलान किया है। इस बायबैक के तहत कंपनी ₹1800 के भाव पर 10 करोड़ शेयर (2.41% हिस्सेदारी) वापस खरीदेगी। इसके अलावा कंपनी ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैन्सब्रांड् (HanesBrands) के साथ दस साल की रणनीतिक साझेदारी का भी ऐलान किया है।

Canara Bank

केनरा बैंक की सब्सिडरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी को 10 सितंबर को सेबी से आईपीओ का रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल करने के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिल गया।

Lodha Developers

पलावा में एक डेटा सेंटर पार्क के लिए लोढ़ा डेवलपर्स ने ₹30,000 करोड़ का एक एमओयू किया है। इस पार्क में लोढ़ा और कई डेटा सेंटर कंपनियां मिलकर ₹30,000 करोड़ से अधिक का निवेश कर सकती हैं।

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने देश भर में विंडरेसर्स के अल्ट्रा अनमैन्ड एरियल वेईकल (UAV) की तैनाती, लोकलाइजेशन और एप्लीकेशन को लेकर साझेदारी के लिए दोहरे इस्तेमाल वाले भारी-भरकम ड्रोन बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी विंडरेसर्स के साथ एक एमओयू किया है। इसके अलावा कंपनी की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी कल्याणी स्ट्रैटजिक सिस्टम्स ने यूएई को आर्टिलरी सिस्टम के अहम पार्ट्स की सप्लाई के लिए अबूधाबी की ग्रेडवन की सब्सिडरी एमपी3 इंटरनेशनल के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

Consolidated Construction Consortium

कंसालिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम को 12 जुलाई से 11 सितंबर तक बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज के लिए कई ग्राहकों से ₹180 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही ऑर्डर बैकलॉग ₹652 करोड़ तक पहुंच गया है।

NBCC India

एनबीसीसी इंडिया ने राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (RIICO) के साथ जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास राजस्थान मंडपम और इससे जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए एमओयू किया है। यह प्रोजेक्ट ₹3,700 करोड़ का है।

JBM Auto

जेबीएम ऑटो की सहायक कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी को इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) से $10 करोड़ का लॉन्ग टर्म कैपिटल इंवेस्टमेंट मिला है। इस निवेश का महाराष्ट्र, असम और गुजरात में एसी ईवी बसों के लिए इस्तेमाल होगा।

JSW Infrastructure

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपनी सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू पोर्ट लॉजिस्टिक्स के जरिए कर्नाटक के बल्लारी में ₹57 करोड़ में ब्राउनफील्ड रेल साइडिंग का अधिग्रहण किया है। यह साइट 86 एकड़ में फैली हुई है और पहले इस पर हॉथुर इस्पात का मालिकाना हक था।

Prostarm Info Systems

प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स को महाराष्ट्र के डीजीपी से राज्य के पुलिस एस्टैब्लिशमेंट्स में CCTNS IT इंफ्रास्ट्रक्चर और पेरिफेरल्स की सप्लाई और रखरखाव के लिए ₹158.68 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Stanley Lifestyles

स्टैनले लाइफस्टाइल्स ने फेस्टिव सीजन के चलते 12 सितंबर से सोफा समेत रिटेल फॉर्मेट में अन्य चीजों के दाम में बदलाव का फैसला किया है।

Marico

मैरिको ने ट्रू एलिमेंट्स ब्रांड की मालकिन एचडब्ल्यू वेलनेस सॉल्यूशंस में 46.02% की बाकी हिस्सेदारी ₹138 करोड़ में हासिल करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। इससे पहले 32 मई 2022 को कंपनी ने इसमें 53.98% हिस्सेदारी हासिल की थी।

Cohance Lifesciences

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 8 से 11 सितंबर तक कोहांस लाइफसाइंसेज की आंध्र प्रदेश के जग्गैयापेट में स्थित एपीआई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (एपीआई यूनिट-1) में cGMP (करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) की जांच की और जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया।

State Bank of India (SBI)

फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने रवि रंजन को एसबीआई का नया एमडी बनाने का सिफारिश की है।

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा होल्डिंग्स ने प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज से महिंद्रा एंड महिंद्रा कॉन्टेक और पीएसएल मीडिया एंड कम्युनिकेशंस में पूरी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

GMR Power and Urban Infra

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसीज और ओडिशा ग्रिड कॉर्पोरेशन (ग्रिडको) की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने ट्रिब्यूनल के 20 दिसंबर, 2019 के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें जीएमआर कमलांगा एनर्जी के इस रुख की पुष्टि की गई थी कि लिंकेज कोयले का अलॉटमेंट प्रोजेक्ट के बेनेफिशियरीज के बीच आनुपातिक आधार पर किया जाना है।

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 317 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी चालू कर दी है। इसमें 240 मेगावाट हाइड्रो, 34 मेगावाट सोलर और 43 मेगावाट विंड कैपेसिटी शामिल है। अब कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 13.097 गीगावाट हो गई है।

Travel Food Services

ट्रैवल फूड सर्विसेज को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल (T1) पर फूड और बेवरेज आउटलेट, लाउंज और बार की सेटअपस ऑपरेशंस, मेंटेनेंस और मैनेजमेंट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने 15 सितंबर से एक-साल, दो-साल और तीन-साल के लिए मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। वहीं एक महीने, तीन-साल और छह-साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

RailTel

रेलटेल को पनवेल नगर निगम से ₹32.51 करोड़ और नासिक नगर स्मार्ट सिटी विकास निगम से ₹70.94 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

JTL Industries

जेटीएल इंडस्ट्रीज के सीएफओ अतुल गर्ग ने 11 सितंबर को इस्तीफा दे दिया और बोर्ड ने उनकी जगह 11 सितंबर को नवीन कुमार लारोइया को नियुक्त कर दिया।

NLC India

एनएलसी इंडिया ने खनिज विदेश इंडिया के साथ एक एमओयू किया है।

Hemant Surgical Industries

हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज को हेल्थ मिनिस्ट्री के सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसायटी से ₹82.89 करोड़ की अल्ट्रापोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन और इससे जुड़ी यूटिलिटीज की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

Arihant Foundations & Housing

अरिहंत फाउंडेशंस एंड हाउसिंग के बोर्ड की 16 सितंबर को बैठक है जिसमें डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने पर विचार होगा।

बल्क डील

Bajel Projects

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने लगातार दूसरे कारोबारी दिन गुरुवार 11 सितंबर को बजेल प्रोजेक्ट्स के 21,96,288 शेयर (1.9% हिस्सेदारी) ₹42.86 करोड़ रुपये में बेचे।

लिस्टिंग्स

आज सर्वया मेटल्स और ऑस्टेरे सिस्टम्स की बीएसई एसएमई तो विगोर प्लास्ट इंडिया की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

मास्टेक, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, ममता मशीनरी, अकार ऑटो इंडस्ट्रीज, एबीसी इंडिया, अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स, एमाइन्स एंड प्लास्टिसाइजर्स, आर्टफैक्ट प्रोजेक्ट्स, बसंत एग्रो टेक इंडिया, मिसेज बेक्टर्स फ़ूड स्पेशलिटीज, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, भारत रसायन, बिड़ला प्रिसिजन टेक्नोलॉजीज, कैप्लिन पॉइंट लैबोरेटरीज, सीजय फाइनेंस, सिंड्रेला होटल्स,कोचीन शिपयार्ड, कोरल इंडिया फाइनेंस, सीएसएल फाइनेंस, धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स, ड्यूट्रॉन पॉलिमर्स,एम्बी इंडस्ट्रीज, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, फाइनोटेक्स केमिकल, गैलेंट इस्पात, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, हल्दर वेंचर, एचबीएल इंजीनियरिंग, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, और IL&FS इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

इनके अलावा आज जगसनपाल फार्मा, जेसिंथ ऑर्गोकेम, जेटीएल इंडस्ट्रीज, कजरिया सिरेमिक्स, कांची कर्पूरम, किरण व्यापार, केपी एनर्जी, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, केपीआई ग्रीन एनर्जी, क्रिप्टन इंडस्ट्रीज, केएसई, कृष्णवीर फोर्ज, लिंकन फार्मा, मनबा फाइनेंस, मैगेलैनिक क्लाउड, एमपीआईएल कॉर्पोरेशन, नेशनल फिटिंग्स, नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज, नॉर्दर्न स्पिरिट्स, पंचमहल स्टील, पॉलीमेकप्लास्ट मशीन्स, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट, रिलायबल डेटा सर्विसेज, रेमसंस इंडस्ट्रीज, रिस्पांसिंव इंडस्ट्रीज, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, आरजे शाह एंड कंपनी, रुशिल डेकोर, सलोना कॉटस्पिन, संधार टेक्नोलॉजीज, संगम इंडिया और सांघवी मूवर्स के भी शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

साथ ही सनरिया टेक्निकल टेक्सटाइल्स, सूरतवाला बिजनेस ग्रुप, वेंचुरा गारंटी, स्पेंटा इंटरनेशनल, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी, सुपरशक्ति मेटालिक्स, सूर्याम्बा स्पिनिंग मिल्स, सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग, टेक्समैको इन्फ्रास्ट्रक्चर, उत्तम शुगर मिल्स, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, वर्धमान होल्डिंग्स, एलएस फाइनेंस, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स और जोडियाक एनर्जी के शेयर भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

वहीं फिशर मेडिकल वेंचर्स के स्प्लिट, एनडीटीवी के राइट्स की भी एक्स-डेट है। दूसरी तरफ रेजिस इंडस्ट्रीज और स्टेलेंट सिक्योरिटीज के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 12, 2025 8:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।