Market trend : भारत-अमेरिका ट्रेंड वार्ता से मिले उत्साहजनक संकेतों ने सभी सेक्टरों में खरीदारी की रुचि जगा दी है। इससे भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 17 सितंबर को लगातार दूसरे सत्र में अपनी तेजी जारी रखे हुए। एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर निफ्टी ने 11 जुलाई के बाद पहली बार 25,300 का आंकड़ा पार किया है। अब निवेशकों का फोकस आज रात आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों पर है। बाजार ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद कर रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स 253.74 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 82,634.43 पर और निफ्टी 77 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 25,316.10 पर नजर आ रहा है। बाजार का रुझान मजबूत है। 2,298 शेयरों में तेजी,759 में गिरावट और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
छोटे-मझोले शेयरों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 0.3 प्रतिशत तक की बढ़त नजर आ रही है। इस बीच,वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX थोड़ा चढ़ा तो है लेकिन अभी भी अनुकूल स्तर पर बना हुआ है, जिससे तत्काल किसी प्रकार की घबराहट के संकेत नहीं हैं।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो फार्मा शेयर ने बेंचमार्क पर दबाव डाल रहे हैं। ल्यूपिन, ग्लेनमार्क फार्मा और डिवीज़ लैबोरेटरीज में गिरावट के कारण निफ्टी फार्मा में गिरावट नजर आ रही है।
हालांकि, ऑटो शेयरों ने बढ़त बनाए रखी है और पिछले सत्रों की अपनी तेजी बरकरार रखी है। जबकि आईटी शेयरों में भी फेड नीति से पहले नई तेजी देखने को मिल रही है। विश्लेषकों का कहना है कि जब अमेरिकी ब्याज दरों में ढील का साइकिल ग्लोबल ग्रोथ को सहारा देता है,तो भारतीय आईटी सर्विसेज कंपनियों को अक्सर फायदा होता है।
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि जब तक अहम सपोर्ट जोन बरकरार है बाजार का रुझान ऊपर की ओर बना रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक निफ्टी और सेंसेक्स 25,100 और 82,000 के ऊपर बने रहेंगे, तब तक इनकी बढ़त जारी रहने की संभावना है। ऊपर की और पहला लक्ष्य 25,400/82,800 और अगला लक्ष्य 25,500/83,100 होगा। हालाँकि, 25,100/82,000 से नीचे जाने पर सेंटीमेंट खराब हो सकता है और इंडेक्स 25,000/81,700 के स्तर की ओर गिर सकते हैं।
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए लाइवलॉन्ग वेल्थ के सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट हरिप्रसाद के ने कहा कि 25,200 से ऊपर बने रहने पर निफ्टी 25,350-25,500 की ओर बढ़ सकता है, जबकि 24,950 से नीचे का स्तर टूटने पर शॉर्ट टर्म कमजोरी आ सकती है। इस समय बाजार का फोकस फेड के फैसले और टैरिफ पर भारत और अमेरिका के बीच हो रही वार्ता पर है। मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह एक "सकारात्मक बैठक" रही है। जिसमें दोनों पक्षों ने वार्ता में "अगले कदमों" पर चर्चा की। यह पिछले महीने ट्रंप प्रशासन द्वारा अधिकांश भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद किसी सीनियर अमेरिकी व्यापार अधिकारी की नई दिल्ली की पहली यात्रा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।