Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो इजरायल और ईरान के बीच भारी लड़ाई के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 573.38 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 81,118.60 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 169.60 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 80,354.59 और निफ्टी 24,473.00 तक आ गया था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कारोबारी नतीजे के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
बेलराइज इंडस्ट्रीज, आदर्श मर्केंटाइल, लॉर्ड्स केमिकल्स, राम रत्न वायर्स और विपुल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर
Sun Pharmaceutical Industries
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने सन फार्मा की गुजरात के हलोल में स्थित फैसिलिटी में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) की जांच की। यह जांच 2-13 जून के बीच हुई। इसमें अमेरिकी एफडीए ने 8 ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कीर्ति गनोरकर (Kirti Ganorkar) को 1 सितंबर से 5 साल के लिए एमडी के तौर पर चुना है तो दिलीप सांघवी कंपनी के बोर्ड में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने सिंजीन इंटरनेशनल की बेंगलुरु के सेमीकॉन पार्क में स्थित फैसिलिटी में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिसेज (GCP) की जांच की। यह जांच 9-13 जून के बीच हुई। इसमें अमेरिकी एफडीए ने जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया। इस जांच को NAI (नो एक्शन इंडिकेटेड) के रूप में रखा गया है। हालांकि कंपनी को बेंगलुरू के एसईजेड के बॉयोकान पार्क में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के लिए एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला है। इसे VAI (वालंटरी एक्शन इंडिकेटेड) मिला है। इसका करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (cGMP) जांच 10-20 फरवरी 2025 के बीच हुई थी।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने नाटको फार्मा की एपीआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण पूरा कर लिया है और एक ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। इसका निरीक्षण 9-13 जून के बीच हुआ था।
इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए वेदांता के बोर्ड की 18 जून को बैठक होगी।
आईटीसी ने ₹400 करोड़ में श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स की 100% हिस्सेदारी (1.87 करोड़ शेयर) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
आज सचीरोम के शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।
आज टाटा टेक्नोलॉजीज, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया, एलकेपी सिक्योरिटीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस के बोनस और स्प्लिट की आज एक्स-डेट है।
हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं हिंदुस्तान कॉपर को एफएंडओ की बैन लिस्ट से निकाल दिया गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।