Stocks to Watch: Sun Pharma और ITC समेत इन शेयरों पर रखें नजर, हफ्ते की होगी शानदार शुरुआत

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से खरीदारी के संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी रौनक दिख सकती है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सन फार्मा (Sun Pharma) और आईटीसी (ITC) समेत कुछ खास स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले की शुक्रवार 13 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 573.38 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 81,118.60 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 169.60 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो इजरायल और ईरान के बीच भारी लड़ाई के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 573.38 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 81,118.60 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 169.60 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 80,354.59 और निफ्टी 24,473.00 तक आ गया था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कारोबारी नतीजे के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बेलराइज इंडस्ट्रीज, आदर्श मर्केंटाइल, लॉर्ड्स केमिकल्स, राम रत्न वायर्स और विपुल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर

Sun Pharmaceutical Industries

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने सन फार्मा की गुजरात के हलोल में स्थित फैसिलिटी में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) की जांच की। यह जांच 2-13 जून के बीच हुई। इसमें अमेरिकी एफडीए ने 8 ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कीर्ति गनोरकर (Kirti Ganorkar) को 1 सितंबर से 5 साल के लिए एमडी के तौर पर चुना है तो दिलीप सांघवी कंपनी के बोर्ड में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे।

Syngene International

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने सिंजीन इंटरनेशनल की बेंगलुरु के सेमीकॉन पार्क में स्थित फैसिलिटी में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिसेज (GCP) की जांच की। यह जांच 9-13 जून के बीच हुई। इसमें अमेरिकी एफडीए ने जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया। इस जांच को NAI (नो एक्शन इंडिकेटेड) के रूप में रखा गया है। हालांकि कंपनी को बेंगलुरू के एसईजेड के बॉयोकान पार्क में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के लिए एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला है। इसे VAI (वालंटरी एक्शन इंडिकेटेड) मिला है। इसका करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (cGMP) जांच 10-20 फरवरी 2025 के बीच हुई थी।

Natco Pharma

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने नाटको फार्मा की एपीआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण पूरा कर लिया है और एक ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। इसका निरीक्षण 9-13 जून के बीच हुआ था।

Vedanta

इस वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए वेदांता के बोर्ड की 18 जून को बैठक होगी।

ITC

आईटीसी ने ₹400 करोड़ में श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स की 100% हिस्सेदारी (1.87 करोड़ शेयर) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

लिस्टिंग

आज सचीरोम के शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज टाटा टेक्नोलॉजीज, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया, एलकेपी सिक्योरिटीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस के बोनस और स्प्लिट की आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX), इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं हिंदुस्तान कॉपर को एफएंडओ की बैन लिस्ट से निकाल दिया गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।