Stocks to Watch: Vikram Solar और Kotak Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, एक लिस्टिंग भी है आज
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है। इसके अलावा इंट्रा-डे में विक्रम सोलर (Vikram Solar), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 314.02 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81,101.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 95.45 प्वाइंट्स यानी 0.39% उछलकर 24,868.60 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 314.02 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81,101.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 95.45 प्वाइंट्स यानी 0.39% उछलकर 24,868.60 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
Vikram Solar Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर विक्रम सोलर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 483.9% उछलकर ₹133.4 करोड़ और रेवेन्यू 79.7% बढ़कर ₹1,133.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Kotak Mahindra Bank
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ब्लॉक डील के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी 1.65% हिस्सेदारी बेच सकता है। यह डील करीब ₹6,166 करोड़ की हो सकती है और फ्लोर प्राइस ₹1,880 तय किया गया है।
Blue Jet Healthcare
प्रमोटर अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा 10 और 11 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए ब्लू जेट हेल्थकेयर के 1,18,51,850 इक्विटी शेयर (6.83% हिस्सेदारी) बेचने के लिए तैयार हैं। इसमें 59,25,925 शेयरों (3.42% हिस्सेदारी) का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए यह इश्यू 10 सितंबर को और खुदरा निवेशकों के लिए 11 सितंबर को खुलेगा। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹675 तय किया गया है।
Sun Pharmaceutical Industries
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने सन फार्मा की हलोल फैसिलिटी को ऑफिशियल एक्शन इंडीकेटेड (OAI) में रखा है। इसक मतलब है कि एफडीए के मुताबिक यह cGMP (करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) पर पूरी तरह खरा नहीं उतरता है। इसके चलते दवाईयों की किल्लत के चलते कुछ छूट को छोड़कर अब इस फैसिलिटी का माल अमेरिका में एंट्री नहीं कर सकता है।
ICICI Prudential Life Insurance Company
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड की 12 सितंबर को बैठक है जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए एक या अधिक किश्तों में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।
Bajaj Auto
बजाज ऑटो ने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है। यह फायदा इसकी बजाज और केटीएम मोटरसाइकिल्स और तिपहिया गाड़ियों पर मिलेगा। कंपनी ने दोपहिया में ₹20 हजार और तिपहिया में ₹24000 तक की कटौती का ऐलान किया है।
Sterling and Wilson Renewable Energy
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को राजस्थान में 300 मेगावाट AC/420 मेगावाट DC सोलर पीवी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए एक प्राइवेट इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) से BOS EPC पैकेज का लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। इसमें 220/33 kV पूलिंग सबस्टेशन भी शामिल है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹415 करोड़ का है और इसमें ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) भी शामिल है।
Thermax
थर्मैक्स ने अपनी सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FEPL) में ₹115 करोड़ का निवेश किया है, जिसे FEPL की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FE10) में निवेश किया जाएगा।
Bharat Electronics
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 23 सितंबर को हर शेयर पर ₹0.90 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी।
Mamata Machinery
ममता मशीनरी को अपने को-एक्सट्रूजन प्रोडक्ट सेगमेंट के तहत 9-लेयर ब्लोन फिल्म प्लांट के लिए लगातार तीसरा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर $11.7 लाख का है और इसे UAE के एक ग्राहक ने दिया है।
Bikaji Foods International
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल को ईडी का समन मिला है। यह मामला राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग से जुड़ा है। इस समन को लेकर कंपनी का कहना है कि राजस्थान प्रीमियर लीग में उसकी भागीदारी केवल प्रायोजन तक ही सीमित थी। कंपनी ने इससे जुड़े सभी लेन-देन वैध तरीके से किया था। कंपनी का कहना है कि जरूरत पड़ने पर ईडी के सामने लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड पेश किया जाएगा।
HEG
एचईजी की सहयोगी कंपनी भीलवाड़ा एनर्जी ने मलाणा पावर कंपनी में स्टेटक्राफ्ट की 49% हिस्सेदारी खरीद ली है। इस अधिग्रहण से एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की भीलवाड़ा एनर्जी अब मलाणा पावर कंपनी की एकमात्र मालिक बन गई है। इस लेन-देन में हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाणा हाइड्रोपावर प्लांट (86 मेगावाट) और एलेन दुहांगन हाइड्रोपावर प्लांट (192 मेगावाट) में स्टेटक्राफ्ट की हिस्सेदारी शामिल है।
इसके अलावा भीलवाड़ा एनर्जी के बोर्ड ने सिंगुलैरिटी और उसकी सहयोगी कंपनियों को ₹142.08 की दर से 1,75,95,979 पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयर अलॉट करने को मंजूरी दे दी है। इससे भीलवाड़ा एनर्जी को शेयर एप्लीकेशन मनी में ₹25 करोड़ मिले हैं। इस अलॉटमेंट के बाद सिंगुलैरिटी और उसकी सहयोगी कंपनियों की कंपनी में हिस्सेदारी 9.6% से 17.51% हो जाएगी। सिंगुलरिटी एएमसी को वर्ष 2015 में यश केला और मधुसूदन केला ने शुरू किया था।
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने टीपी पार्थव और टीपी मैरिगोल्ड में 26% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के साथ सौदा किया है। ये दोनों स्पेशल पर्पज वेईकल्स (SPVs) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की सहायक कंपनियां हैं।
Eicher Motors
आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड ने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है।
अगस्त महीने का जनरल इंश्योरेंस डेटा
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की तरफ से जारी जनरल इंश्योरेंस के डेटा के मुताबिक अगस्त महीने में सालाना आधार पर ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम 2.1% बढ़कर ₹2,182.17 करोड़, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम 8.67% उछलकर ₹2,196.8 करोड़, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम 13.55% चढ़कर ₹737.84 करोड़, स्टार हेल्थ का 1.85% बढ़कर ₹1,425.65 करोड़ और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम 2.74% बढ़कर ₹612.94 करोड़ पर पहुंच गया।
बल्क डील्स
Voltamp Transformers
प्रमोटर कुंजल ललितकुमार पटेल ने वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स के 7,88,686 शेयर (7.8% इक्विटी हिस्सेदारी) ₹7,605.91 के भाव पर ₹599.86 करोड़ में बेचे हैं। वहीं आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी, यूटीआई स्मॉल कैप फंड, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस जैसे संस्थागत निवेशकों ने इनमें से कुल 4,77,770 शेयर (4.72% हिस्सेदारी) ₹363.33 करोड़ में खरीदे हैं।
लिस्टिंग
ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
अस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, कैंपस एक्टिववियर, फोर्स मोटर्स, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, इंडोबेल इंसुलेशन्स, काइटेक्स गारमेंट्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, पीएनबी गिल्ट, संडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, सिग्मा सॉल्व और जेडआर2 बायोएनर्जी के डिविडेंड का आज एक्स-डेट है।
F&O ban
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।