Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो ऑटो को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल बंद हुआ था। निफ्टी ऑटो में भी तेजी महज आधे फीसदी की रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन 19 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 82.79 प्वाइंट्स यानी 0.10% की फिसलन के साथ 81,361.87 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 18.80 प्वाइंट्स यानी 0.08% की गिरावट के साथ 24,793.25 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक कीन्स टेक्नोलॉजी इंडिया क्यूआईपी के जरिए ₹1600 करोड़ जुटा सकती है। यह इश्यू 19 जून को खुल चुका है और इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹5,625.75 है।
जीएमएम फॉडलर की सहायक कंपनी फॉडलर नॉर्मैग सिस्टम्स जीएमबीएच, जर्मनी ने एंड-टू-एंड एसिट रिकवरी इक्विपमेंट और सिस्टम्स के डिजाइन, इंजीनियरिंग और सप्लाई के लिए यूरोप के एक ग्राहक के साथ 3.32 करोड़ यूरो (करीब ₹330 करोड़) का एक कॉन्ट्रैक्ट किया है।
एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने स्पेस सर्विलांस एंड सिचुएशनल एवेयरनेस (SSA) की दिग्गज यूरोपियन कंपनी अल्डोरिया के साथ एक एमओयू पर साइन किया है ताकि भारत की अंतरिक्ष में क्षमता मजबूत हो सके।
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया को ₹960 करोड़ के दो नए कॉन्ट्रैक्ट मिले है। पहला केरल में त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न प्रोजेक्ट वर्क्स के निर्माण का है, और दूसरा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई मंजिलों की कॉमर्शियल बिल्डिंग के निर्माण की है।
जांच के बाद अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने हैदराबाद के कोठुर में स्थित नाटको फार्मा की फार्मा डिवीजन के लिए फॉर्म-483 में 7 ऑब्जर्वेशंस जारी किए हैं। इसकी जांच 9-19 जून को हुई थी। अब कंपनी निर्धारित समयसीमा में इन ऑब्जर्वेशंस पर काम करेगी।
आज ओसवाल पम्प्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो एटेन पेपर्स एंड फोम की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बैंक ऑफ इंडिया, एपिग्रल, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, मवाना शुगर्स, पंजाब नेशनल बैंक, रोसारी बायोटेक, सॉलिटेयर मशीन टूल्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्वास्तिका इन्वेस्टस्मार्ट, टाटा पावर कंपनी, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल, वोल्टास और वीटीएम के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एजकॉन ग्लोबल सर्विसेज के स्प्लिट तो आईनॉक्स विंड एनर्जी के एमलगमेशन की एक्स-डेट है।
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बॉयोकान, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं बिड़लासॉफ्ट और चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।