Get App

Stocks to Watch: मार्च की होगी ग्रीन शुरुआत! इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज उठा-पटक

Stocks to Watch: लगातार पांच महीने की हाहाकार पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 15 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि मार्च के पहले कारोबारी दिन आज किन शेयरों में आज इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बन सकता है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 8:23 AM
Stocks to Watch: मार्च की होगी ग्रीन शुरुआत! इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज उठा-पटक
एक कारोबारी दिन पहले यानी फरवरी महीने के आखिरी कारोबारी दिन 28 फरवरी को किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन नहीं रहा।

Stocks to Watch: लगातार पांच महीने की गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज छठे महीने और इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी महीने की मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी फरवरी महीने के आखिरी कारोबारी दिन 28 फरवरी को किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन नहीं रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1414.33 प्वाइंट्स यानी 1.90% फिसलकर 73,198.10 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.86% यानी 420.35 प्वाइंट्स टूटकर 22124.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे, फरवरी के ऑटो सेल्स डेटा के साथ-साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

इन कंपनियों के आए नतीजे

International Gemmological Institute India Q4 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में इंटरनेशनल जेम्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 45% उछलकर ₹113.8 करोड़ और रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹265 करोड़ पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें