Credit Cards

Stocks to Watch: विदेशी निवेशकों की वापसी से सुधरेगा माहौल? चार लिस्टिंग के साथ आज इन शेयरों पर रहेगी नजरें

Stocks to Watch: निफ्टी 50 पिछले दो दिनों से 22800 के अहम सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में सफल हुआ था। अब आज की बात करें तो आज भी इस पर नजर रहेगी कि क्या ऐसा हो पाएगा? फिलहाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 12.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेजी दिख सकती है?

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 9:30 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर यानी लगभग फ्लैट बंद हुआ था।

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार से घरेलू मार्केट को आज सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की थी। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 18 फरवरी को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी थी और मार्केट में काफी उठा-पटक भी दिखी। हालांकि दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर यानी लगभग फ्लैट बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा चार लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Steel

नीथ पोर्ट टालबोट काउंसिल की प्लानिंग कमेटी ने पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टीलमेकिंग देने के टाटा स्टील यूके के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह 125 करोड़ पौंड का निवेश है जिसमें यूके की सरकार से 50.0 करोड़ पौंड का सपोर्ट मिलेगा। इस निवेश से टाटा स्टील यूके की 5 हजार नौकरियां बचेंगी और साइट पर कॉर्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन भी 90 फीसदी कम होगा।


Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक के बोर्ड ने 1 मार्च 2025 से माधव चंद्र झा को बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। अभी वह बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर हैं। मौजूदा जनरल मैनेजर और मुख्य वित्तीय अधिकारी एसपी महेश कुमार 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।

Mahindra Lifespace Developers

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने महालक्ष्मी में क्लस्टर रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लिविंगस्टोन इंफ्रा के साथ साझेदारी की है, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 1,650 करोड़ रुपये है।

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से ₹554.5 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्यों के साथ 9 स्टेशनों का निर्माण होगा।

Piramal Pharma

अमेरिकी दवा नियामक यूएस एफडीए ने 11-17 फरवरी के दौरान पिरामल फार्मा की तुर्भे फैसिलिटी में सामान्य जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) का निरीक्षण किया और 6 टिप्पणियों के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया। ये टिप्पणियां मुख्य रूप से प्रोसीजर्स और प्रैक्टिसेज के सुधार से जुड़ी हैं, और डेटा इंटिग्रिटी से कोई जुड़ाव नहीं है।

Transformers & Rectifiers India

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया को टीबीसीबी प्रोजेक्ट्स के लिए सिंगल-फेज कपलिंग ट्रांसफॉर्मर्स और सिंगल-फेज ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई के लिए ह्योसुंग टीएंडडी इंडिया से ₹166.45 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Larsen & Toubro (L&T)

एलएंडटी ने एलएंडटी स्पेशल स्टील्स एंड हैवी फॉर्जिंग्स ने इसकी बची हुई 26 फीसदी हिस्सेदारी भी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCIL) से खरीद ली है।

Container Corporation of India (CCI)

सीसीआई को टर्न्की बेसिस पर रेल मिनिस्ट्री की Braithwaite & Co. को 30 बीएलएसएस (स्पाइन कार) रेक्स बनाकर सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। भाड़ा (जीएसटी समेत) छोड़कर यह ऑर्डर ₹689.76 करोड़ का है और इसमें सप्लाई 11 अगस्त 2026 तक करना है।

Cello World

सेलो वर्ल्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलो इंडस्ट्रीज की दमन इकाई में 18 फरवरी को आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने इस पर जल्दी ही काबू पा लिया। इसमें जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

RBM Infracon

आरबीएम इंफ्राकॉन को रिलायंस इंडस्ट्रीज से फेज-1बी के मैकेनिकल काम के लिए 7.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

बल्क डील्स

Bharti Airtel

एयरटेल की प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने 8,485.1 करोड़ रुपये में अपनी 0.84% ​​हिस्सेदारी 1,660 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी है। ब्लॉक डील के अनुसार ये शेयर एबीएस डायरेक्ट इक्विटी फंड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, जीक्यूजी पार्टनर्स, फिडेलिटी इंस्टीट्यूशनल फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, इंडिया एकोर्न फंड, जेपी मॉर्गन चेस, लैजार्ड एसेट, नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) ट्रस्ट, नॉर्डिया 1 सिसाव, आरबीसी फंड्स, रेडव्हील इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी मास्टर फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, वैनगार्ड, व्हाइट ओक इंडिया इक्विटी फंड, और विलियम ब्लेयर ने खरीदे हैं। प्रमोटर भारती टेलीकॉम ने भी एयरटेल में 0.2% हिस्सेदारी खरीदी।

लिस्टिंग

आज हेग्जावेयर टेक के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग है। इसके अलावा पीएस राज स्टील्स, मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज और वोलर कार की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी

F&O Ban

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) पर से बैन हट गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।