Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए
बैंकिंग सेक्टर के दम पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स- निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में एनर्जी, बैंकिंग, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT, फार्मा, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।
Dr Reddy's Labs, TCS, HUL, Infosys, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं Bharat Electronics, Hindalco, L&T, Axis Bank, Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.40 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 22,932.90 के स्तर पर बंद हुआ।