Credit Cards

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे के लिए इन शेयरों को जोड़ें वॉचलिस्ट में

Stocks to Watch: लगातार दो कारोबारी दिनों में एक फीसदी से अधिक गिरावट के बाद सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1% से अधिक रिकवरी हुई। अब रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से कम ही नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
सोमवार 28 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1005.84 प्वाइंट्स यानी 1.27% उछलकर 80,128.37 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.20% यानी 289.15 प्वाइंट्स चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है और आमतौर पर इस दिन इक्विटी बेंचमार्के इंडेक्सेज में काफी उठा-पटक दिखती है। इससे पहले सोमवार 28 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1005.84 प्वाइंट्स यानी 1.27% उछलकर 80,128.37 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.20% यानी 289.15 प्वाइंट्स चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, अंबुजा सीमेंट्स, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, सीएट, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, इंडियामार्ट इंटरमेश, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, प्राज इंडस्ट्रीज, पंजाब एंड सिंध बैंक, शेफलर इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, ट्रेंट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और विशाल मेगा मार्ट आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के नतीजे जारी

Hexaware Technologies Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हेग्जावेयर टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.2% उछलकर ₹327.1 करोड़ और रेवेन्यू 16.7% उछलकर ₹3,207.9 करोड़ पर पहुंच गया।

RPG Life Sciences Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरपीजी लाइफ साइंसेज का प्रॉफिट करीब 9 गुना उछलकर ₹13.24 करोड़ से उछलकर ₹117.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.7% उछलकर ₹143.1 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन जीरो से ₹109.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ‌₹20 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Adani Green Energy Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53.3% उछलकर ₹230 करोड़ और रेवेन्यू 21.6% उछलकर ₹3,073 करोड़ पर पहुंच गया।

Indegene Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडीजीन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 24% उछलकर ₹117.6 करोड़ और रेवेन्यू 12.3% उछलकर ₹755.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Oberoi Realty Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ओबेरॉय रियल्टी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 45% गिरकर ₹433.2 करोड़ और रेवेन्यू 12.5% फिसलकर ₹1,150.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान अदर इनकम ₹243.8 करोड़ से गिरकर ₹63.19 करोड़ पर आ गया।

Fino Payments Bank Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर फिनो पेमेंट्स बैंक का मुनाफा 4.8% गिरकर ₹24 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 45.5% उछलकर ₹26.8 करोड़ पर पहुंच गया।

KFin Technologies Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केफिन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 14.2% उछलकर ₹85 करोड़ और रेवेन्यू 23.8% उछलकर ₹282.7 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹7.50 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Plastiblends India Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर प्लास्टब्लेंड्स का प्रॉफिट 10.85% गिरकर ₹9.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 0.1% उछलकर ₹199.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Hatsun Agro Product Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हटसुन एग्रो प्रोडक्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.5% गिरकर ₹43 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9.6% उछलकर ₹2,242.9 करोड़ पर पहुंच गया।

AWL Agri Business Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.6% उछलकर ₹190.7 करोड़ और रेवेन्यू 37.9% उछलकर ₹18,229.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Adani Total Gas Q4 (Consolidated QoQ)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी टोटल गैस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.6% उछलकर ₹154.6 करोड़ और रेवेन्यू 3.6% उछलकर ₹1,341.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Nippon Life India Asset Management Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 9% गिरकर ₹295.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 21.9% उछलकर ₹526.5 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹10 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Firstsource Solutions Q4 (Consolidated QoQ)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.2% उछलकर ₹160.7 करोड़ और रेवेन्यू 3.8% उछलकर ₹2,167.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Go Digit General Insurance Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम 10.3% उछलकर ₹2,576 करोड़, मुनाफा 118.9% बढ़कर ₹116 करोड़, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25% बढ़कर ₹19,703 करोड़ और कंबाइंड रेश्यो भी 108.8% से उछलकर 111.3% पर पहुंच गया।

PNB Housing Finance Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पीएनबी हाउसिंग का स्टैंडएलोन मुनाफा 27.8% बढ़कर ₹567.1 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम भी 20% उछलकर ₹735.8 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर ₹5 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Greenply Industries Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का मुनाफा 48.9% फिसलकर ₹16.6 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 8.2% उछलकर ₹648.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Castrol India Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कैस्ट्रॉल इंडिया का मुनाफा 8% उछलकर ₹233.5 करोड़ और रेवेन्यू 7.3% उछलकर ₹1,422 करोड़ पर पहुंच गया।

UCO Bank Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यूको बैंक का मुनाफा 24.2% बढ़कर ₹653 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम भी 23.4% उछलकर ₹2,698 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.91% से फिसलकर 2.69% और नेट एनपीए 0.63% से गिरकर 0.50% पर आ गया।

Central Bank of India Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 28.1% बढ़कर ₹1,034 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 4% गिरकर ₹3,399 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.86% से फिसलकर 3.18% और नेट एनपीए 0.59% से गिरकर 0.55% पर आ गया।

CSB Bank Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीएसबी बैंक का मुनाफा 26% बढ़कर ₹190 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 4% गिरकर ₹371 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.58% से फिसलकर 1.57% और नेट एनपीए 0.64% से गिरकर 0.52% पर आ गया।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Technologies

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक टीजीपी राइज क्लाइमेट ब्लॉक डील के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में 1.59 करोड़ शेयर यानी 3.9% हिस्सेदारी बेच सकती है।

IndusInd Bank

अरुण खुराना ने 28 अप्रैल से इंडसइंड बैंक के पूर्णकालिक निदेशक और डिप्टी सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।

CESC

सीईएससी ने अपनी सहायक कंपनी भोजराज रिन्यूएबल्स एनर्जी के साथ 300 मेगावाट की विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए 3.81 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता किया है। इस समझौता पर अभी वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की मंजूरी लेनी बाकी है।

Wipro

यूरोप की वोरवेर्क के आईटी लैंडस्केप को बदलने और मैनेज करने के लिए विप्रो को चुना है। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है।

Kirloskar Electric Company

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के बोर्ड ने नॉन-एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडेपेंडेंट डायरेक्टर मीना किर्लोस्कर को तत्काल प्रभाव से कंपनी के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया है।

Landmark Cars

लैंडमार्क कार्स ने अपने जीप पंजाब बिजनेस को बेच दिया है। इस बिक्री में दो शोरूम और एक वर्कशॉप शामिल हैं। इसके साथ ही लैंडमार्क कार्स अब पंजाब से पूरी तरह से बाहर हो गई है।

Aurobindo Pharma

अरविंदो फार्मा के आंध्र प्रदेश के काकीनाडा एसईजेड में स्थित पेनिसिलिन-जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कोयला क्रशर एरिया में आग लगने की घटना सामने आई है। कंपनी का कहना है कि इस घटना से कुछ सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मुख्य मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रा पर कोई असर नहीं पड़ा। इसमें किसी के घायल होने की भी जानकारी नहीं है। कंपनी का कहना है कि इक्विपमेंट को बदलने के लिए अस्थायी तौर पर 20-25 दिनों के लिए यहां काम रोका जाएगा।

Gensol Engineering

ईडी ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के अहमदाबाद और गुड़गांव परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। ईडी ने दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए। जेनसॉल ने कहा कि यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के प्रावधानों के तहत की गई थी और कंपनी पर इसके वित्तीय प्रभाव की गणना भी नहीं की गई है।

बल्क डील्स

RBL Bank

सोसाइटी जनरल ने आरबीएल बैंक के 36,39,399 इक्विटी शेयर के 203.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

Samhi Hotels

जीटीआई कैपिटल अल्फा ने साम्ही होटल्स में 175.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.94% हिस्सेदारी बेची।

Deccan Health Care

केंट आरओ सिस्टम्स ने डेक्कन हेल्थ केयर में 17.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,62,154 शेयर बेचे।

Kesoram Industries

मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने केसोराम इंडस्ट्रीज में 3.82 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25,17,721 इक्विटी शेयर बेचे।

एक्स-डेट

आज 360 वन डब्ल्यूएएम के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे तो आज मैक्स इंडिया और ग्रोविंगटन वेंचर्स इंडिया के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।