Stocks to Watch: ये 11 स्टॉक्स आज दिखाएंगे दम, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा
Stocks to Watch: एक कारोबारी दिन पहले बिकवाली के माहौल में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए थे। Sensex और Nifty की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से ये 10 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
एक कारोबारी दिन पहले निचले स्तर पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 528.28 प्वाइंट्स यानी 0.68% फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.69% यानी 162.45 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों से बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निचले स्तर पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 528.28 प्वाइंट्स यानी 0.68% फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.69% यानी 162.45 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के कल यानी शनिवार को आएंगे और एक स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
सीईएससी, पीसीबीएल, जस्ट डायल, वलेचा इंजीनियरिंग, विविमेड लैब्स, ब्राइटकॉम ग्रुप, जीएनए एक्सल्स, हैथवे भवानी केबलटेल, शाह मेटाकॉर्प और यारी डिजिटल आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
11 जनवरी को इनके आएंगे नतीजे
एवेन्यू सुपरमार्ट्स, कॉनकॉर्ड ड्रग्स, कंडागिरी स्पिनिंग मिल्स और रीटा फाइनेंस एंड लीजिंग 11 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Tata Consultancy Services Q3 (Consolidated QoQ)
टीसीएस का अक्टूबर-दिसंबर 2024 में तिमाही आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.4 फीसदी गिरकर 63,973 करोड़ रुपये पर आ गया। डॉलर रेवेन्यू 1.7 फीसदी कम होकर 753.9 करोड़ डॉलर पर आ गया। EBIT इस दौरान 1.2 फीसदी बढ़कर 15,657 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और EBIT मार्जिन 0.40 फीसदी उछलकर 24.47 फीसदी पर पहुंच गया। अदर इनकम बढ़कर 729 करोड़ रुपये से 1243 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एट्रीशन रेट 12.3 फीसदी से 13 फीसदी पर पहुंच गई। कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये के अंतरिम और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
Tata Elxsi Q3 (QoQ)
टाटा एलेक्सी का मुनाफा तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में 13.3 फीसदी गिरकर 199 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 1.7 फीसदी फिसलकर 939.2 करोड़ रुपये, EBIT भी 7.8 फीसदी टूटकर 220.6 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्जिन भी 0.55 फीसदी गिरकर 24.5% पर आ गया।
Indian Renewable Energy Development Agency Q3 (YoY)
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 26.8 फीसदी उछलकर 425.4 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट इनकम 38.9% बढ़कर 622.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
GTPL Hathway Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर जीटीपीएल हाथवे का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 57 फीसदी गिरकर 10.2 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 4.3 फीसदी बढ़कर 887.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Adani Total Gas
नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) ने अदाणी टोटल गैस को एडमिनिस्ट्रेटेटेड प्राइसिंग मैकेनिज्म (APM) से तय कीमत वाले घरेलू गैस के आवंटन को बढ़ाकर 20 फीसदी करने की जानकारी दी है। यह बदलाव 16 जनवरी से प्रभावी होगा। इससे कंपनी पर पॉजिटिव असर पड़ेगा और आम लोगों के लिए भाव में उतार-चढ़ाव कम होगा।
Mahanagar Gas
घरेलू गैस आवंटन के लिए नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) ने महानगर गैस को 16 जनवरी से एपीएम कीमतों पर घरेलू गैस आवंटन में 26% की बढ़ोतरी की जानकारी दी है। इस बढ़ोतरी से सीएनजी के लिए आवंटन 37% से बढ़कर 51% हो जाएगा। गैस आवंटन में इस बढ़ोतरी से कंपनी की लाभप्रदता पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।
Adani Wilmar
अदाणी विलमर की एक प्रमोटर अदाणी कमोडिटीज कंपनी में अपनी 20 फीसदी तक हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए 10 और 13 जनवरी को बेचने वाली है। इसमें बेस इश्यू 13.50 फीसदी है और फ्लोर प्राइस 275 रुपये है।
Polyplex Corporation
पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने 558 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत में BOPET मैन्युफैक्चरिंग फिल्म प्लांट बनाने को मंजूरी दे दी है।
Surya Roshni
सूर्या रोशनी को देश भर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) से 81.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है जो 10 जनवरी से प्रभावी है। 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3% की दर से ब्याज मिलता रहेगा, जबकि 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच के बैलेंस पर 5% ब्याज मिलेगा। 10 लाख रुपये से अधिक और 25 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 7% ब्याज मिलेगा। 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा, और 1 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक की शेष राशि पर 7.50% ब्याज मिलेगा। 25 करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि के लिए 7.80% की दर से ही ब्याज मिलता रहेगा।
Mazagon Dock Shipbuilders
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने प्रोजेक्ट पी-75 की छठी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी वाघशीर भारतीय नौसेना को सौंप दी है।
Apollo Micro Systems
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए प्रिफरेंशियल बेसिस पर कंपनी के 114 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 380.97 करोड़ रुपये के 3.34 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसके अलावा प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए प्रिफरेंशिय इश्यू पर प्रमोटर ग्रुप और कुछ नॉन-प्रमोटर एंटिटीज को 435.1 करोड़ रुपये में 114 रुपये की कीमत पर 3.81 करोड़ कंवर्टिबल इक्विटी वारंट जारी करने की भी मंजूरी दी है।
Bombay Burmah Trading Corporation
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 13.05 करोड़ रुपये में 13.91 एकड़ जमीन बेची है। इसे एसएवी रेडीमिक्स कंक्रीट, मुथुकुमार एंटरप्राइजेज, श्री अथिसया विनयगर ब्लू मेटल्स और पीएमके बिल्डर्स ने खरीदा है।
NTPC Green Energy
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 320 मेगावाट भैंसारा सौर पीवी प्रोजेक्ट में से 60 मेगावाट की अपनी क्षमता का दूसरा भाग और 220 मेगावाट शाजापुर सौर परियोजना (यूनिट- II) में से 50 मेगावाट को चालू कर दिया है। इसके साथ ही सहायक कंपनी ने अब भैंसारा सोलर के लिए 220 मेगावाट और शाजापुर सोलर के लिए 100 मेगावाट की कुल क्षमता चालू कर दी है।
Senores Pharmaceuticals
सेनोरेस फार्मा को अमेरिका में मेटोप्रोलोल टार्ट्रेट और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टैबलेट यूएसपी, 50 मिलीग्राम/25 मिलीग्राम और 100 मिलीग्राम/25 मिलीग्राम को बेचने के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई है। मेटोप्रोलोल टार्ट्रेट और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड का इस्तेमाल हाई बीपी के इलाज में होता है।
लिस्टिंग
आज फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम के शेयरों की बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।
एक्स-डेट
आज श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक स्प्ल्टि की एक्स-डेट है तो वीटीएम के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
F&O Ban
बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।