Credit Cards

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एसबीआई (SBI) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 16 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 63.57 प्वाइंट्स यानी 0.08% की बढ़त के साथ 82,634.48 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 16.25 प्वाइंट्स यानी 0.06% के उछाल के साथ 25,212.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का संकेत मिल रहा है। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो घरेलू मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 16 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 63.57 प्वाइंट्स यानी 0.08% की बढ़त के साथ 82,634.48 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 16.25 प्वाइंट्स यानी 0.06% के उछाल के साथ 25,212.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एक्सिस बैंक, विप्रो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 वन डब्ल्यूएएम, आलोक इंडस्ट्रीज, सीएट, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन होटल्स कंपनी, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, पॉलीकैब इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, साउथ इंडियन बैंक, सनटेक रियल्टी, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, टाटा कम्युनिकेशंस और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Tech Mahindra Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर टेक महिंद्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 34% बढ़कर ₹1,140.6 करोड़, रेवेन्यू 2.7% उछलकर ₹13,351.2 करोड़, ईबीआईटी 34% बढ़कर ₹1,477.1 करोड़, मार्जिन 8.47% से सुधरकर 11.06%, अदर इनकम 50.9% बढ़कर ₹218.3 करोड़, डॉलर रेवेन्यू 0.3% बढ़कर $156.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान नेट डील विन भी $53.4 करोड़ से बढ़कर $80.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Angel One Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एंजेल वन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 61% फिसलकर ₹114.5 करोड़ और रेवेन्यू 18.8% गिरकर ₹1,140.5 करोड़ पर आ गया।

L&T Technology Services Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.7% बढ़कर ₹315.7 करोड़, रेवेन्यू 16.4% उछलकर ₹2,866 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं ईबीआईटी 0.6% गिरकर ₹381.3 करोड़ और मार्जिन 15.6% से फिसलकर 13.3% पर आ गया। इस दौरान डॉलर रेवेन्यू 13.6% बढ़कर $33.53 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में दोहरे अंकों के ग्रोथ की उम्मीद है।

Le Travenues Technology-Ixigo Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईक्सिगो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.5 उछलकर ₹18.9 करोड़ और रेवेन्यू 72.9% चढ़कर ₹314.5 करोड़ पर पहुंच गया।

कारोबारी अपडेट

GMR Airports

जून महीने में सालाना आधार पर पैसेंजर ट्रैफिक 0.9% बढ़कर 97.93 लाख पर पहुंच गया। इस दौरान घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 2.9% और इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 4.6% बढ़ा। विमामों की आवाजाही 2.6% बढ़कर 61,251 पर पहुंच गई।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी ने अर्टिगा और बलेनो में छह एयरबैग का स्टैंडर्ड तय करन का ऐलान किया है। इसके चलते अर्टिगा की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 1.4% और बलेनो की कीमत 0.5% बढ़ जाएगी। बढ़ी हुई कीमत 16 जुलाई से प्रभावी है।

State Bank of India (SBI)

एसबीआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर ₹811.05 के फ्लोर प्राइस पर 16 जुलाई को QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) लॉन्च करने की मंजूरी दी।

Godrej Properties

रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के जरिए रायपुर में एंट्री का ऐलान किया है। यहां बिक्री के लिए 9.5 लाख वर्ग फुट एरिया तैयार होगा।

Hindustan Zinc

मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स ने राजस्थान में झंडावली-सतीपुरा अमलगमेटेड पोटाश और हैलाइट ब्लॉक की ई-नीलामी के जरिए कंपोजिट लाइसेंस के लिए हिंदुस्तान जिंक को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है। यह ब्लॉक हनुमानगढ़ जिले में 1,841.25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।

Zydus Lifesciences

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने गुजरात के मतोडा में स्थित जायडस के फॉर्म्युलेशंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में एटोरवास्टेटिन कैल्शियम टैबलेट यूएसपी ((10 एमजी, 20 एमजी, 40 एमजी और 80 एमजी) के प्रियार अप्रूवल सप्लीमेंट (PAS) के लिए रिमोट रेगुलेटरी एसेसमेंट किया। इसमें कोई ऑब्जर्वेशन नहीं पाया गया और साइट को मंजूरी दी गई।

Emcure Pharmaceuticals

एमक्योर फार्मा ने भारत में एमरिल और सीटापिन समेत सनोफी की ओरल एंटी-डायबिटिक दवाओं के लिए सनोफी इंडिया के साथ एक्स्क्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन एग्रीमेंट किया है। यह समझौता तत्काल प्रभाव से लागू है।

JSW Hydro Energy (JSW Energy की सब्सिडरी)

सुप्रीम कोर्ट ने समझौते के मुताबिक जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी की बनाई हुई 18% बिजली मुफ्त पाने के हिमाचल प्रदेश के अधिकार को बरकरार रखा है। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें मुफ्त बिजली सप्लाई को घटाकर 13% कर दिया गया था।

लिस्टिंग

आज स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज कोरोमंडल इंटरनेशनल, डंकन इंजीनियरिंग, जीएचसीएल, ग्रेफाइट इंडिया, ओरिएंटल होटल्स और पीडीएस के डिविडेंड की एक्स-डेट है।

F&O Ban

एंजेल वन और हिंदुस्तान कॉपर में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे तो दूसरी तरफ ग्लेनमार्क फार्मा और आरबीएल बैंक एफएंडओ की बैन लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।