Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, तीन लिस्टिंग और NHPC समेत इन शेयरों से बनाएं वीकेंड शानदार

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। आज तीन स्टॉक्स की एसएमई प्लेटफॉर्म पर एंट्री होनी है। इसके अलावा इंट्रा-डे में वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), एनएचपीसी (NHPC) और सम्मान कैपिटल (Sammaan Capital) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 150.30 प्वाइंट्स यानी 0.19% की बढ़त के साथ 80,718.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 19.25 प्वाइंट्स यानी 0.08% उछलकर 24,734.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 150.30 प्वाइंट्स यानी 0.19% की बढ़त के साथ 80,718.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 19.25 प्वाइंट्स यानी 0.08% उछलकर 24,734.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

स्पाइसजेट, प्रभात टेक्नोलॉजीज (इंडिया), टोयम स्पोर्ट्स और संमित्रा कमर्शियल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Varun Beverages

विसी-कूलर्स और रेफ्रिजेरेशन के अन्य इक्विपमेंट बनाने के लिए वरुण बेवरेजेज ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी व्हाइट पीक रेफ्रिजेरेशन (White Peak Refrigeration) बनाया है।

NHPC

मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने 4 सितंबर से पांच साल के लिए भूपेंदर गुप्त को सीएमडी बनाया है। इससे पहले डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) संजय कुमार को सीएमडी का अतिरिक्त चार्ज मिला हुआ था।

Sammaan Capital

चार साल से सुजलॉन ग्रुप में ग्रुप सीएफओ रहे हिमांशु मोदी को 4 सितंबर से सम्मान कैपिटल में डिप्टी सीईओ बनाया गया है।

Zota Healthcare

जोटा हेल्थकेयर के बोर्ड ने क्यूआईपी या किसी तरीके से इक्विटी शेयर जारी करके एक या एक से अधिक किश्तों में ₹500 करोड़ तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

RPP Infra Projects

आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को ₹134.21 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है।

Indian Hotels Company

इंडियन होटल्स कंपनी के कुछ आईटी सिस्टम्स पर वायरस का हमला हुआ है।

Solarium Green Energy

सोलारियम ग्रीन एनर्जी को चेन्नई, विशाखापत्तनम और चांदीपुर में स्थित डीआरडीओ फैसिलिटीज में एक रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम से ₹8.22 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

Malpani Pipes and Fittings

मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स ने भारत में अपने मुख्य ब्रांड्स बीएसटी और गाओचेंग प्रो के प्रोडक्ट्स के लिए योंगकांग गाओचेंग इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कंपनी के साथ सोल डिस्ट्रीब्यूटरशिप एग्रीमेंट किया है।

Jagsonpal Pharmaceuticals

जगसनपाल फार्मा के बोर्ड ने अमृत मेधेकर को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त किया है।

Biocon

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने बॉयोकान बॉयोलॉजिक्स की बेंगलुरु में स्थित ड्रग सब्स्टेंस फैसिलिटी की cGMP जांच पूरी कर ली है और पांच ऑब्जर्वेशंस के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया है। यह जांच 26 अगस्त से 3 सितंबर के बीच हुई थी।

Zydus Lifesciences

जाइडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडरी जाइडस लाइफसाइंसेज ग्लोबल एफजेडई ने नीदरलैंड की सिंथॉन बीवी के साथ ओजनीमोड (Ozanimod) कैप्सूल के लिए एक्स्क्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट किया है। यह कैप्सूल अमेरिकी मार्केट के लिए जेपोसिया की जेनेरिक वर्जन है।

Indo Tech Transformers

इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स को अवाडा क्लीन प्रोजेक्ट से ₹78.39 करोड़ में 125 एमवीए के नौ ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

Bharat Forge

भारत फोर्ज की सहायक कंपनी आग्नेयास्त्र एनर्जेटिक्स ने अनंतपुर जिले में 949.65 एकड़ जमीन खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है। कंपनी की योजना एक डिफेंस एनर्जेटिक्स मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की है।

Yasho Industries

यशो इंडस्ट्रीज ने एक एमएनसी के साथ 15 साल तक लुब्रिकेंट एडिटिव्स की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी को वित्त वर्ष 2027 के आखिरी में ₹150 करोड़ के सालाना रेवेन्यू की उम्मीद है।

बल्क और ब्लॉक डील्स

Aptus Value Housing Finance India

मॉरीशस की वैश्विक निवेश फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल के स्वामित्व वाली विदेशी प्रमोटर वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड ने एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया के 6.09 करोड़ से ज़्यादा इक्विटी शेयर (12.2% हिस्सेदारी) ₹328.85 के भाव पर ₹2,005.9 करोड़ में बेचे हैं। जून 2025 तक वेस्टब्रिज के पास कंपनी में 16.9% हिस्सेदारी (8.09 करोड़ शेयर) थी। ये शेयर कोटक महिंद्रा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एमएफ, एडलवाइस एमएफ, एडलवाइज लाइफ इंश्योरेंस, ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड, बंधन एमएफ, गोल्डमैन सैक्स, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, क्वांट एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आईटीआई एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ और एलियांज ग्लोबल समेत 24 संस्थागत निवेशकों ने खरीदे हैं।

JHS Svendgaard Laboratories

ग्रीन पोर्टफोलियो ने जेएचएस स्वेंडगार्ड लैबोरेटरीज के 5.37 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) ₹11.62 के भाव पर बेचे हैं। वहीं निमिषा खांडू सोलंकी ने 5.93 लाख शेयर (0.69% हिस्सेदारी) ₹12 के भाव पर खरीदे हैं।

SG Mart

रोहन गुप्ता ने एसजी मार्ट के 35 लाख अतिरिक्त शेयर (2.78% हिस्सेदारी) ₹333.01 के भाव पर खरीदे हैं। इस बीच ब्लू फाउंड्री एडवाइजर्स एलएलपी ने 16.3 लाख शेयर (1.3% हिस्सेदारी) ₹327.44 के भाव पर और क्यूआरजी इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स ने 20 लाख शेयर (1.58% हिस्सेदारी) ₹327.52 के भाव पर बेचे हैं।

Vertis Infrastructure Trust

मणिपाल एडुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप इंडिया ने केकेआर की वर्टिस के 2.98 करोड़ यूनिट ₹99.57 की दर से ₹296.7 करोड़ में बेची है। वहीं दूसरी तरफ इसी भाव पर 360 वन रियल एसेट्स एडवांटेज फंड, 360 वन प्राइम और 360 वन पोर्टफोलियो मैनेजर्स ने सभी 2.98 करोड़ यूनिट खरीद लिए हैं। इस बीच केकेआर का एक हिस्सा और इनविट की स्पांसर गैलेक्सी इन्वेस्टमेंट्स II ने 10.25 लाख यूनिट ₹98.3 की दर से व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड को ₹10.07 करोड़ में बेच दिया।

लिस्टिंग

आज स्नेहा ऑर्गेनिक्स की एनएसई एसएमई तो सुग्स लॉयड और एबीआरआईएल पेपर टेक की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

F&O ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 05, 2025 7:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।