Stock Market Highlight:वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, एफएमसीजी, आईटी में दबाव - live stock market today september 5 updates bse nse sensex nifty latest news biocon zydus life indo tech transformers bharat forge yasho industries share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 05, 2025/ 3:44 PM

Stock Market Highlight:वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, एफएमसीजी, आईटी में दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,741.00 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। M&M, Eicher Motors, Maruti Suzuki, Dr Reddy's Laboratories और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं ITC, TCS, Infosys, HCL Technologies, Cipla टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई।
SEPTEMBER 05, 2025 3:44 PM IST

Stock Market Highlight: रुपया 11 पैसे गिरकर 88.26 हुआ बंद, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

भारतीय रुपया शुक्रवार को 11 पैसे गिरकर 88.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 88.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। LKP Securities के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारतीय आईटी क्षेत्र पर अतिरिक्त शुल्क लगाने के संकेत के साथ टैरिफ संबंधी चिंताओं के फिर से उभरने से बाजार धारणा प्रभावित हुई, जिससे रुपया 0.13 रुपये की गिरावट के साथ 88.25 के आसपास कमजोर कारोबार कर रहा था। पिछले कई महीनों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली के दबाव ने रुपये के अवमूल्यन की प्रवृत्ति को और बढ़ा दिया है। बाहरी प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते, रुपये के 87.90 से 88.50 के बीच अस्थिर रहने की उम्मीद है।

SEPTEMBER 05, 2025 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। M&M, Eicher Motors, Maruti Suzuki, Dr Reddy's Laboratories और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं ITC, TCS, Infosys, HCL Technologies, Cipla टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,741.00 के स्तर पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 05, 2025 3:29 PM IST

Stock Market Live Update: SoftBank ने ओला इलेक्ट्रिक में अपनी हिस्सेदारी 17.83% से घटाकर 15.68% कर दी

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर 4.60 रुपये या 7.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.99 रुपये पर बंद हुआ।इसने 64.73 रुपये का उच्चतम और 59.38 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 6.34 प्रतिशत या 4.37 रुपये की गिरावट के साथ 64.59 रुपये पर बंद हुआ था।

शेयर ने क्रमशः 18 सितंबर, 2024 और 14 जुलाई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 123.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 39.58 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 51.58 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 51.57 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 05, 2025 3:23 PM IST

Stock Market Live Update:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

जेफरीज ने रिलायंस पर 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। जेफरीज ने अपने रिपोर्ट में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस और रिलायंस जियो के आईपीओ को दो अहम ट्रिगर बताया है। जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) कारोबार वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़ा है, जबकि पूरे साल का अनुमान सिर्फ 8% रखा गया था। यह उछाल ऑटो फ्यूल्स की मजबूती के चलते आया है। वहीं रूसी क्रूड से होने वाला फायदा काफी सीमित बताया गया है, जो FY27 के कंसॉलिडेटेड EBITDA का सिर्फ 2.1% होगा।

SEPTEMBER 05, 2025 2:48 PM IST

Stock Market Live Update: CONCOR ने भावनगर बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल के संचालन हेतु बीपीआईपीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने गुजरात के भावनगर बंदरगाह के उत्तरी भाग में बनने वाले कंटेनर टर्मिनल के संचालन और रखरखाव हेतु भावनगर पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (बीपीआईपीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

SEPTEMBER 05, 2025 2:46 PM IST

Stock Market Live Update: Goldiam International के शेयर की कीमत 20 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

गोल्डियम इंटरनेशनल का शेयर 24.00 रुपये या 6.05 फीसदी की वृद्धि के साथ 420.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 424.80 रुपये का उच्चतम और 395.05 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 1.43 प्रतिशत या 5.75 रुपये की गिरावट के साथ 396.70 रुपये पर बंद हुआ था।

इस शेयर ने क्रमशः 16 जनवरी, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 569.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 252.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 26.06 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 66.94 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 05, 2025 2:32 PM IST

Stock Market Live Update:QSR कंपनियां बाजार के फोकस में

QSR कंपनियां बाजार के फोकस में है। मोतीलाल ओसवाल नेQSR कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26-27 में मजबूत फूड डिलीवरी ग्रोथ की उम्मीद है। फूड डिलीवरी ग्रोथ 21-23% रहने की उम्मीद है। एडजस्टेड EBITDA में फूड डिलीवरी का योगदान बढ़ेगा। 27x के मुकाबले EBITDA में फूड डिलीवरी का 35x योगदान संभव है।

SEPTEMBER 05, 2025 2:29 PM IST

Stock Market Live Update: वोडाफोन में अपर सर्किट

AGR बकाये में राहत की उम्मीद से वोडाफोन में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा। वहीं इंडस टावर भारतीय एयरटेल हिस्सा बढ़ाने की खबर से 4% से ज्यादा उछला ।

SEPTEMBER 05, 2025 2:25 PM IST

Stock Market Live Update:Vijaya Diagnostic Centre के बोर्ड ने ₹2 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

Vijaya Diagnostic Centre के बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यह ₹1 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर 200 प्रतिशत है। यह घोषणाएं कंपनी की 23वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान की गईं, जो 5 सितंबर, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी।

SEPTEMBER 05, 2025 2:01 PM IST

Stock Market Live Update:पावर ग्रिड को सफल बीडर घोषित किया गया

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत “उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पंप स्टोरेज परियोजनाओं से बिजली निकासी हेतु पारेषण प्रणाली” नामक परियोजना के लिए निर्माण, स्वामित्व, संचालन और हस्तांतरण (बीओओटी) आधार पर अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली स्थापित करने हेतु सफल बोलीदाता घोषित किया गया है।

SEPTEMBER 05, 2025 2:00 PM IST

Stock Market Live Update:ज़ाइडस लाइफसाइंसेज ने नीदरलैंड की सिंथॉन बीवी के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया

कंपनी की सहायक कंपनी, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज ग्लोबल एफजेडई ने नीदरलैंड की सिंथॉन बीवी के साथ ओज़ानिमोड कैप्सूल के लिए एक विशेष लाइसेंसिंग और आपूर्ति समझौता किया है, जो अमेरिकी बाजार के लिए ज़ेपोसिया का एक जेनेरिक संस्करण है। ओज़ानिमोड कैप्सूल मल्टीपल स्क्लेरोसिस के पुनरावर्ती रूपों के लिए संकेतित हैं। ज़ाइडस अमेरिका में इस उत्पाद के व्यावसायीकरण के लिए ज़िम्मेदार होगा।

SEPTEMBER 05, 2025 1:44 PM IST

Stock Market Live Update: Fortis Healthcare ने UPSIDA के साथ इस काम के लिए किया एग्रीमेंट

Fortis Healthcare लिमिटेड ने 4 सितंबर, 2025 को उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPSIDA), आर.आर. लाइफसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड और इंटरनेशनल हॉस्पिटल लिमिटेड (IHL) के साथ एक त्रिपक्षीय एग्रीमेंट किया। यह एग्रीमेंट गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा में स्थित अस्पताल की जमीन, बिल्डिंग और उपकरण को आर.आर. लाइफसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड से आईएचएल को सब-लीज पर देने से संबंधित है।

SEPTEMBER 05, 2025 1:14 PM IST

Stock Market Live Update: Poly Medicure बांटेगी ₹3.50 का डिविडेंड

बोर्ड 25 सितंबर 2025 को होने वाली अपनी बैठक में ₹3.50 प्रति शेयर के अंतिम लाभांश पर विचार करेगा। शेयर ट्रांसफर बुक शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 से गुरुवार, 25 सितंबर, 2025 तक, दोनों दिन मिलाकर बंद रहेगी। यदि मंजूरी मिलती है, तो ₹3.50 प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹5 के फेस वैल्यू पर दिया जाएगा।

SEPTEMBER 05, 2025 1:12 PM IST

Stock Market Live Update:वारंट कन्वर्जन पर Venus Pipes & Tubes ने जारी किए 1,04,000 इक्विटी शेयर

Venus Pipes & Tubes ने 5 सितंबर, 2025 को घोषित वारंट के कन्वर्जन के बाद 1,04,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। यह निर्णय कंपनी के 10 अप्रैल, 2024 के पत्र के संदर्भ में किया गया था, जो वरीयता के आधार पर परिवर्तनीय वारंट के आवंटन के बारे में था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 सितंबर, 2025 को सर्कुलर रेसोल्यूशन के माध्यम से आवंटन को मंजूरी दी। इक्विटी शेयर ₹1,700 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए, जिसमें ₹10 का फेस वैल्यू और ₹1,690 प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है।

SEPTEMBER 05, 2025 1:05 PM IST

Stock Market Live Update:INDUS TOWERS में भारती एयरटेल ने ओपन मार्केट के जरिए 68.74 लाख शेयर खरीदे

भारती एयरटेल ने ओपन मार्केट के जरिए 68.74 लाख शेयर खरीदे। 25 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 68.74 लाख शेयर खरीदे। भारती एयरटेल ने कंपनी में 0.26% हिस्सा बढ़ाया। कंपनी में भारती एयरटेल की हिस्सेदारी बढ़कर 50.26% हुई।

SEPTEMBER 05, 2025 1:02 PM IST

Stock Market Live Update: BSE का शेयर 4% चढ़ा

BSE करीब 4% चढ़कर आज बाजार के फोकस में बना हुआ है। गुरुवार को एक्सपायरी वॉल्यूम में उछाल आया। इस हफ्ते गुरुवार को पहले बार वीकली एक्सपायरी हुई। गुरुवार को इंडेक्स ऑप्शन PTV 49300 करोड़ रुपये रहा।

SEPTEMBER 05, 2025 12:47 PM IST

Stock Market Live Update: CEAT ने शेयर सर्टिफिकेट खोने की सूचना एक्सचेंज को दी

CEAT के शेयर ने 05 सितंबर, 2025 को BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को शेयर सर्टिफिकेट खोने की सूचना दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस सूचना में NSDL डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड, जो कंपनी के रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट हैं, से प्राप्त खोए हुए सर्टिफिकेट की जानकारी शामिल है।

SEPTEMBER 05, 2025 12:47 PM IST

Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार की रुपये पर राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि रुपये में गिरावट ऐसे समय में आई है जब भारतीय निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं। रॉयटर्स ने एक बैंक के वरिष्ठ विदेशी मुद्रा व्यापारी के हवाले से कहा, "डॉलर/रुपये में तेज़ी भारत पर बढ़ते टैरिफ की चिंताओं के कारण आई, लेकिन सरकारी बैंकों ने घाटे को कम करने के लिए 88.30 से ऊपर का रुख अपनाया।

SEPTEMBER 05, 2025 12:14 PM IST

Stock Market Live Update: ICICI प्रूडेंशियल MF ने इस कंपनी में बढ़ाई 5.29% हिस्सेदारी

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 3 सितंबर, 2025 को 4,95,633 इक्विटी शेयर खरीदकर CMS Info Systems Ltd में अपनी हिस्सेदारी 0.30 प्रतिशत बढ़ा दी है। इस अधिग्रहण के साथ, फंड की कुल होल्डिंग कंपनी की चुकता पूंजी के 5 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जो 5.29 प्रतिशत तक पहुंच गई है।अधिग्रहण से पहले, फंड के पास 82,05,225 शेयर थे, जो CMS Info Systems की इक्विटी का 4.99 प्रतिशत था। नई खरीद से कुल होल्डिंग 87,00,858 शेयर हो गई है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:57 AM IST

Stock Market Live Update: Peterhouse Investments ने Usha Martin के बेचे इतने शेयर

4 सितंबर, 2025 को जारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, Peterhouse Investments India Ltd ने Usha Martin के 40,000 इक्विटी शेयर बेचे हैं। इस बिक्री के बाद Usha Martin में Peterhouse Investments की शेयरहोल्डिंग में बदलाव हुआ है।बिक्री से पहले, Peterhouse Investments के पास 56,31,529 इक्विटी शेयर थे, जो Usha Martin की कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 1.84 प्रतिशत था। 40,000 शेयरों की बिक्री के बाद, कंपनी के पास अब 55,91,529 इक्विटी शेयर हैं, जो कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 1.83 प्रतिशत है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:39 AM IST

Stock Market Live Update: Alok Industries ने नए आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन को अपनाया

Alok Industries ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीकरण दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियमन 30 के अनुसार, आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन का एक नया सेट अपनाने की घोषणा की है। यह निर्णय 4 सितंबर, 2025 को हुई एक बैठक के दौरान लिया गया।कंपनी के सदस्यों ने 4 सितंबर, 2025 को वार्षिक आम बैठक में पारित एक विशेष संकल्प के माध्यम से कंपनी अधिनियम, 2013 के साथ संरेखित करने के लिए आर्टिकल्स ऑफ़ एसोसिएशन ('AOA') में परिवर्तन को मंजूरी दी।

SEPTEMBER 05, 2025 11:35 AM IST

Stock Market Live Update: डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी गहराई

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी गहराई है। रुपए ने 88.36/$ का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:27 AM IST

Stock Market Live Update: SHRIRAM PROPERTIES ने रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए नॉर्थ बंगलुरु में करार किया

रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए नॉर्थ बंगलुरु में करार किया है। प्रोजेक्ट से `500 Cr आय की उम्मीद है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:25 AM IST

Stock Market Live Update: ओडिशा सरकार ने AI-मैनेजमेंट के लिए TCS को चुना

ओडिशा सरकार ने AI-बेस्ड इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए चुना है। ओडिशा सरकार ने AI-मैनेजमेंट के लिए TCS को चुना है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:21 AM IST

Stock Market Live Update: कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान की राय

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि उनका मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म मार्केट आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। हालांकि, निफ्टी के 24,850 और सेंसेक्स के 81,000 के स्तर को पार करने के बाद ही नई तेजी की संभावना है। अगर ये स्तर पार हो जाते हैं, तो बाजार 25,000/81,500 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर, 24,650/80,500 और 24,700/80,700 के स्तर डे ट्रेडर्स के लिए अहम सपोर्ट ज़ोन हैं। 24,580/80,300 से नीचे की गिरावट मौजूदा तेजी को कमजोर कर सकती है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:12 AM IST

Stock Market Live Update: Eureka Forbes पर एमके ग्लोबल ने दी ‘Buy’ रेटिंग

यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) के शेयरों का भाव अगले 3 से 4 साल में डबल हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एमके ग्लोबल ने कहा कि नए मैनेजमेंट के आने के बाद से यूरेका फोर्ब्स अपने प्रोडक्ट और सर्विस पोर्टफोलियो को नए सिरे से तैयार कर रही है। कंपनी वाटर प्यूरीफायर और वैक्यूम जैसी उन कैटेगरीज पर फोकस कर रही है जहां अभी भी पेन्ट्रेशन कम है लेकिन उसकी पकड़ उस सेगमेंट मजबूत है।

SEPTEMBER 05, 2025 11:07 AM IST

Stock Market Live Update:श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर 0.29 रुपये या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 89.72 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर ने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ। 06 सितंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को क्रमशः 146 रुपये का उच्चतम स्तर और 63.13 रुपये का 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर होगा। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 38.55 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 42.12 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 05, 2025 10:50 AM IST

Stock Market Live Update:Sammaan Capital ने हिमांशु मोदी को डिप्टी सीईओ नियुक्त किया

Sammaan Capital ने गुरुवार (4 सितंबर) को हिमांशु मोदी को कंपनी का उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डी.सी.ई.) नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति 4 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी। हिमांशुमोदी के पास कॉर्पोरेट वित्त में 26 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। और उन्होंने बार्कलेज, एस्सेल ग्रुप, बेनेट कोलमैन और सुजलॉन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है।

SEPTEMBER 05, 2025 10:37 AM IST

Stock Market Live Update: फ्लैट एंट्री के बाद लोअर सर्किट पर आया Snehaa Organics का शेयर

सॉल्वेंट रिकवरी कंपनी स्नेहा ऑर्गेनिक्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फ्लैट एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹122 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹122 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹115.90 (Snehaa Organics Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 5% घाटे में हैं।

SEPTEMBER 05, 2025 10:33 AM IST

Stock Market Live Update: POWERGRID ने जीती उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट की बोली

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) को टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग (TBCB) के तहत इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) 4 सितंबर, 2025 को प्राप्त हुआ था। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स से बिजली निकालने के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने पर केंद्रित है, जिसे बिल्ड, ओन, ऑपरेट, एंड ट्रांसफर (BOOT) आधार पर बनाया जाएगा।

SEPTEMBER 05, 2025 10:33 AM IST

Stock Market Live Update: 20% के भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ Abril Paper का शेयर

अबरिल पेपर टेक के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर 20% के भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री हुई। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे और उनके दम पर इसे 11 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹61 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹48.80 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे गए।

SEPTEMBER 05, 2025 10:20 AM IST

Stock Market Live Update:बीमा शेयरों में खरीदारी

बीमा शेयरों में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मैक्स फाइनेंशियल करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा है। साथ ही HDFC LIFE, ICICI प्रूडेंशियल और SBI लाइफ में भी रौनक देखने को मिल रही है

SEPTEMBER 05, 2025 10:16 AM IST

Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट, ऑटो शेयर चढ़े

कैपिटल मार्केट और ऑटो शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।दोनों सेक्टर एक परसेंट से ज्यादा चढ़े है। नुवामा की बुलिश रिपोर्ट से BSE करीब 4% उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं FMCG शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ITC और VBL दो परसेंट से ज्यादा फिसले।

SEPTEMBER 05, 2025 10:00 AM IST

Stock Market Live Update: Angle One के राजेश भोसले की राय

24,900-25,000 का स्तर महत्वपूर्ण है, जो 50 और 89-DEMA के करीब है इस स्तर के ऊपर वीकली बंदी से तेजी बढ़ेगी जबकि 24,500 और 24,430 नीचे सपोर्ट हैं. इनके टूटने से गिरावट बढ़ सकती है

SEPTEMBER 05, 2025 9:45 AM IST

Stock Market Live Update: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर की कीमत में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भाव 2.61 रुपये या 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 61.98 रुपये पर था।इसने 64.73 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 60.70 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 6.34 फीसदी या 4.37 रुपये की गिरावट के साथ 64.59 रुपये पर बंद हुआ था।

इस शेयर ने क्रमशः 18 सितंबर, 2024 और 14 जुलाई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 123.90 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 39.58 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 49.98 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 56.59 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

SEPTEMBER 05, 2025 9:43 AM IST

Stock Market Live Update: अमेरिकी बाजारों का हाल

कल बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए । जॉब रिपोर्ट से पहले बाजार में शानदार तेजी आई। 17 सितंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। करीब 100% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है। आज US नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे। अगस्त में US नॉन फार्म पेरोल 75000 संभव है। बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% रहने की उम्मीद है।

SEPTEMBER 05, 2025 9:17 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 237 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर खुला

बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 213.39 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 80,932.23के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 69.40 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 24,801.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 05, 2025 9:11 AM IST

Stock Market Live Update: पावर ग्रिड को सफल बोलीदाता घोषित किया गया

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत “उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पंप स्टोरेज परियोजनाओं से बिजली निकासी हेतु पारेषण प्रणाली” नामक परियोजना के लिए निर्माण, स्वामित्व, संचालन और हस्तांतरण (बीओओटी) आधार पर अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली स्थापित करने हेतु सफल बोलीदाता घोषित किया गया है।

SEPTEMBER 05, 2025 9:10 AM IST

Stock Market Live Update: बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्लांट पर 5 आपत्तियां

US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की। 25 अगस्त से तीन सितंबर के जांच बीच हुई थी। बायोकॉन ने साफ किया कि data integrity, systemic non-compliance या quality को लेकरकोई आपत्ति नहीं है।

SEPTEMBER 05, 2025 9:06 AM IST

Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

निफ्टी बैंक के लिए 54,400-54,500 के सबसे पहली रुकावट है।नीचे की ओर 53,700-53,600 के स्तर पर अहम सपोर्ट है। अगर गिरावट बढ़ती है तो 53,600 के नीचे टूटने पर 53,200 अगला सपोर्ट होगा।

SEPTEMBER 05, 2025 9:05 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 395 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 395 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81,014.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 24,812.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

SEPTEMBER 05, 2025 9:00 AM IST

Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

निफ्टी 21-DEMA के नीचे है, जोकि इंडेक्स में कमजोर का संकेत है। लेकिन रुझान बदलने की संभावना है। 24,750 के ऊपर निर्णायक तौर पर बंद होने के बाद इंडेक्स 25,000 की ओर बढ़ेगा। ऐसा नहीं होने पर इंडेक्स में बिकवाली का खतरा बढ़ सकता है।

SEPTEMBER 05, 2025 8:55 AM IST

Stock Market Live Update: Jyoti Resins बांटेगी हर शेयर पर ₹9 का डिविडेंड

Jyoti Resins and Adhesives Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹9 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड, अगर अप्रूव हो जाता है, तो उन शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर, 2025 तक रजिस्टर में दर्ज होंगे।

SEPTEMBER 05, 2025 8:54 AM IST

Stock Market Live Update: NLC India कितना बांटेगी डिविडेंड

NLC India लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसकी 69वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) शनिवार, 27 सितंबर, 2025 को 15:00 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC)/अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों (OAVM) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बोर्ड 2024-25 के वित्तीय नतीजों और ₹1.50 प्रति इक्विटी शेयर (15 प्रतिशत) के फाइनल डिविडेंड की घोषणा पर विचार करेगा, साथ ही ₹1.50 प्रति इक्विटी शेयर (15 प्रतिशत) के अंतरिम डिविडेंड की पुष्टि करेगा, जिसका भुगतान पहले ही किया जा चुका है।

SEPTEMBER 05, 2025 8:33 AM IST

Stock Market Live Update : निफ्टी पर स्ट्रटैटेजी

पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (20 और 50 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,900-24,950 (कल का traded high) पर है। पहला सपोर्ट 24,700-24,750 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,600-24,650 (ऑप्शंस जोन) पर है। अगर 24,800 पार ना हो पाए तो 24,850 के SL के साथ शॉर्ट करें। अगर निफ्टी 24,650 होल्ड करता है तो 24,600 के SL के साथ खरीदें।

SEPTEMBER 05, 2025 8:32 AM IST

Stock Market Live Update : बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी बेहद ओवरसोल्ड है, लेकिन उछाल में बिकवाली पर पैसा बन रहा है। 10 DEMA 54,300 और फिर 50 DEMA 54,400 पर है। इसके बाद अगला रजिस्टेंस 20 DEMA यानी 54,800 पर है। अभी तक बैंक निफ्टी में रैली फेल होने पर SELL में ही पैसा बना है। फिलहाल रिटेल के लिए बैंक निफ्टी में कोई ट्रेड नहीं है ।

SEPTEMBER 05, 2025 8:30 AM IST

Stock Market Live Update :जेबी केमिकल्स के लिए टोरेंट फार्मा का ओपन ऑफर

टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया। 1,639 के भाव के जरिये 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है ।

SEPTEMBER 05, 2025 8:30 AM IST

Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि जीएसटी 2.0 रिफॉर्म से खपत-आधारित ग्रोथ की संभावना को मजबूती मिली है। इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा ऑटो और कंज्यूमर गुड्स को मिलने की उम्मीद है। ग्रामीण इकोनॉमी से जुड़े चुनिंदा मेटल और इंफ्रा शेयर भी फोकस में रहेंगे। हालांकि, बाजार पर ग्लोबल मैक्रो स्थितियों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख और अमेरिकी टैरिफ़ संबंधी चुनौतियों का असर देखने को मिलेगा। शॉर्ट टर्म में बाजार में कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में रिस्क-रिवॉर्ड पर नजर रखते हुए बुनियादी रूप से मजबूत थीम वाले चुनिंदा शेयरों पर नजर रखने की सलाह होगी।

SEPTEMBER 05, 2025 8:23 AM IST

Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी.के. विजयकुमार की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी.के. विजयकुमार ने कहा कि पहले से ही मजबूत गति में चल रही अर्थव्यवस्था में खपत को मिलने वाला बूस्ट सोने में सुहागे का काम कर सकता है। बाजार में तेजी आ सकती है। पहले दिए गए फिस्कल और मॉनीटरी प्रोत्साहन के साथ मिल कर जीएसटी में किया गया यह सुधार तेजी का नया साइकिल शुरू कर सकता है। कॉर्पोरेट अर्निंग में अच्छी बढ़त के चलते भारत की विकास दर वित्त वर्ष 2026 में 6.5 फीसदी और शायद वित्त वर्ष 2027 में 7 फीसदी तक रह सकता है। हालांकि,टैरिफ के मुद्दे बाजार को परेशान करते रहेंगे।

SEPTEMBER 05, 2025 8:03 AM IST

Stock Market Live Update:GST रिफॉर्म से इकोनॉमी को मिलेगी रफ्तार

GST दरों में कटौती पर मुकेश अंबानी ने कहा ये रिफॉर्म इकोनॉमी को रफ्तार देगा। डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। कहा इससे खपत बढ़ेगी महंगाई कम होगी।