Get App

Stocks to Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: स्टॉक मार्केट में मंगलवार 15 जुलाई को Sun Pharma, Rallis India और RailTel जैसे 9 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। नए लॉन्च, तिमाही नतीजे और ऑर्डर अपडेट से इनमें तेज मूवमेंट की उम्मीद है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 8:54 PM
Stocks to Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में तेजस नेटवर्क्स घाटे में चली गई है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार, 15 जुलाई को 9 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों से कई बिजनेस अपडेट निकलकर आए हैं। निवेशकों की नजर Sun Pharma, Tata Technologies, और RailTel जैसे स्टॉक्स पर रहेगी। आइए जानते हैं कि ये स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर क्यों रहेंगे।

Sun Pharmaceutical

सन फार्मास्युटिकल ने अमेरिका में बाल झड़ने की गंभीर समस्या (alopecia areata) के इलाज के लिए LEQSELVI (deuruxolitinib) टैबलेट लॉन्च की है। यह दवा अब देशभर में डॉक्टरों और योग्य मरीजों के लिए उपलब्ध है। यह लॉन्च Incyte Corporation के साथ हालिया सेटलमेंट और लाइसेंस समझौते के बाद हुआ है। दोनों कंपनियां अब कोर्ट में मामला खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करेंगी।

AstraZeneca Pharma

सब समाचार

+ और भी पढ़ें