Credit Cards

Stocks to Watch: बुधवार 10 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 14 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार, 10 सितंबर को शेयर बाजार में 14 प्रमुख कंपनियों पर नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर और ऑफर फॉर सेल जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:19 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन आइडिया ने AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 10 सितंबर को निवेशकों की नजर कई बड़ी कंपनियों पर रहेगी, जहां तगड़ी कमाई के मौके बन सकते हैं। इस लिस्ट में इंश्योरेंस, ऑटो, रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। कुछ कंपनियों ने निवेश, एक्सपोर्ट ऑर्डर और ऑफर फॉर सेल जैसी घोषणाएं की हैं। वहीं, कुछ को रेगुलेटरी अपडेट्स का सामना करना पड़ रहा है।

Insurance Stocks

कई इंश्योरेंस कंपनियों ने अगस्त महीने के आंकड़े जारी किए। ICICI Lombard का प्रीमियम सालाना आधार पर 2.1% बढ़कर 2,182 करोड़ रुपये हुआ। New India Assurance 8.7% बढ़कर 2,197 करोड़ रुपये, Star Health 1.9% बढ़कर 1,426 करोड़ रुपये और Go Digit General 13.6% बढ़कर 738 करोड़ रुपये पर पहुंचा। Bajaj Allianz Life का प्रीमियम 18.8% बढ़कर 2,036 करोड़ रुपये हुआ।


Kotak Mahindra Bank

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन में ब्लॉक डील्स के जरिए बैंक 1.65% तक हिस्सेदारी बेच सकती है। सूत्रों के अनुसार, ऑफर का अनुमानित साइज 6,166 करोड़ रुपये है और फ्लोर प्राइस 1,880 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो 4.1% डिस्काउंट पर है।

Vodafone Idea

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। इसमें AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन करने की अनुमति मांगी गई है। साथ ही कंपनी ने याचिका की जल्द सुनवाई की मांग भी की है।

Bajaj Auto

GST कटौती के एलान के बाद बजाज ऑटो ने ग्राहकों को इसका फायदा पहुंचाने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि 22 सितंबर से 2-व्हीलर पर 20,000 रुपये और 3-व्हीलर पर 24,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

Sterling & Wilson

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को राजस्थान में 300 MW AC के बैलेंस-ऑफ-सिस्टम (BOS) EPC पैकेज के लिए 415 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है।

HEG Limited

HEG लिमिटेड की यूनिट LNJ Bhilwara Group ने Malana Power Company Limited में 49% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी का शेयर मंगलवार को 1.51% की बढ़त के साथ 498.50 रुपये पर बंद हुआ।

Bluejet Healthcare

कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च किया है। इसमें प्रमोटर अक्षय अरोड़ा हिस्सेदारी बेच सकते हैं। बेस साइज 400 करोड़ रुपये तय किया गया है। फ्लोर प्राइस 675 रुपये, जो 7.6% डिस्काउंट पर है।

Mamata Machinery

ममता मशीनरी को 9-लेयर ब्लाउन फिल्म प्लांट बनाने के लिए 11.7 लाख डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 2.72% की बढ़त के साथ 412.00 रुपये पर बंद हुए।

Thermax

कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट First Energy Private Limited (FEPL) में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है। FEPL रिन्यूएबल एनर्जी में काम करती है और ग्राहकों को सोलर, विंड, हाइब्रिड और स्टोरेज बैटरी जैसी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस देती है।

Samvardhan Motherson

Samvardhana Motherson ने अपनी दो तुर्की सहायक कंपनियों- SMR Plast Met Molds And Tools Turkey और SMR Plast Met Automotive Tec Turkey में बाकी बची 25% हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील कंपनी की 100% सहायक Motherson SAS Turkey के माध्यम से की गई।

Bikaji Foods

बीकाजी फूड्स ने स्पष्टीकरण जारी किया कि Rajasthan Premier League Limited में शामिल होना केवल स्पॉन्सरशिप तक सीमित है। पेमेंट डिटेल्स डॉक्यूमेंट्स में उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर ED के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

Data Center Stocks: 2030 तक चार गुना हो जाएगा डेटा सेंटर का बाजार, इन 5 स्टॉक्स पर रखें नजर

Sun Pharma

Sun Pharma के गुजरात स्थित हलोल फैसिलिटी को US FDA ने 'Official Action Indicated' (OAI) के तहत क्लासिफाइड किया है। यह फैसिलिटी पहले से इंपोर्ट अलर्ट में है। अमेरिका को भेजे जाने वाले शिपमेंट पर अब भी पाबंदी रहेगी, सिवाय उन प्रोडक्ट के जो कमी के कारण छूट वाले हैं।

ICICI Prudential

ICICI Prudential Life Insurance का बोर्ड 12 सितंबर को बैठक करेगा। इसमें नवंबर 2020 में जारी ₹12 अरब के अनसिक्योर्ड सबॉर्डिनेटेड NCDs को रिडीम करने पर विचार किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।