Credit Cards

गुजरात में BJP की दमदार वापसी के रुझानों पर झूमा बाजार, मजबूती के साथ ऊपर चढ़ रहे Sensex-Nifty

गुजरात की अगली विधानसभा के लिए मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर और ताकत के साथ सरकार बनाएगी। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी दिख रहा है

अपडेटेड Dec 08, 2022 पर 11:15 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले हैं और अब इससे 2024 में केंद्र में भी बीजेपी की वापसी के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर बाजार पर दिखेगा।

गुजरात की अगली विधानसभा के लिए मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर और ताकत के साथ सरकार बनाएगी। इसका असर स्टॉक मार्केट पर भी दिख रहा है। 45 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 50 (Nifty 50) 18,605 और सेंसेक्स (Sensex) 158 अंकों के उछाल के साथ 65,569 पर है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुजरात विधानसभा के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले हैं और अब इससे 2024 में केंद्र में भी बीजेपी की वापसी के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर बाजार पर दिखेगा। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना में बीजेपी 146 सीटों पर आगे चल रही है।

Gujarat Chunav Result 2022 LIVE Updates: CM भूपेंद्र पटेल 23,000 से ज्यादा वोट से आगे, कांग्रेस की गाड़ी 19 पर अटकी

2002 के बाद से सबसे बड़े फतह की तरफ BJP


गुजरात में बीजेपी एक बार फिर सरकार बना सकती है। अगली विधानसभा के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 146 सीटों पर आगे है। पार्टी के लिए यह 2002 के बाद से सबसे अधिक आंकड़ा है। 2002 की विधानसभा के लिए चुनावों में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत हासिल की थी, जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार थे। इसके बाद 2007 में 117 सीटें, 2012 में 116 सीटें और 2017 में 99 सीटें हासिल की थी।

बाजार के लिए क्या हैं संकेत

ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज के ग्रुप एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट Pankaj Karde के मुताबिक बीजेपी का गुजरात चुनाव में प्रदर्शन पॉजिटिव सरप्राइज रहा। यह बाजार के उम्मीद के मुकाबले अधिक बेहतर रहा। पंकज का कहना है कि इससे बीजेपी की केंद्र में 2024 में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पंकज का कहना है कि गुजरात चुनाव के नतीजे से निवेशकों को भरोसा मिला है क्योंकि मौजूदा नीतियां जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।