Credit Cards

Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में इन दो स्टॉक्स में दिखा जोरदार एक्शन, डीलर्स ने शॉर्ट टर्म में बड़ी कमाई के लिए कराई खरीदारी

Federal Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। फेडरल बैंक के शेयर डीलर्स ने खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में अक्टूबर सीरीज में खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 155-160 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
Birla Soft पर डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को खरीदारी की सलाह दी। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 510-525 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dealing Room Check:  मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट तो बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा। L&T, रिलायंस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों ने जोश भरा। फार्मा, IT और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। आज ग्रेन्यूल्स में 4% का उछाल देखने को मिला। वहीं IT शेयरों में LTIM, KPIT, बिड़लासॉफ्ट और कोफोर्ज में अच्छी रौनक नजर आई। पावर फाइनेंस कंपनियों में जोरदार तेजी रही। PFC 7% की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वही PNB के साथ प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग करार से REC भी 6% दौड़ गया। मणप्पुरम को केरल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने 3 हफ्ते में ED को दस्तावेज लौटाने को कहा। इसके साथ ही वीपी नंदकुमार के खिलाफ दाखिल FIR भी खारिज की। जिससे शेयर में करीब 5% की तेजी नजर आई। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स में दांव लगाया। डीलर्स ने फेडरल बैंक और बिड़ला सॉफ्ट में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई।

    Federal Bank

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। डीलर्स ने आज फेडरल बैंक के शेयर खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में अक्टूबर सीरीज में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 155-160 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    HUL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, ये 2 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल=


    Birla Soft

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने बिड़ला ग्रुप के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी। डीलिंग रूम में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को बिड़ला सॉफ्ट के शेयर में खरीदारी की सलाह दी। डीलर्स का कहना है कि IT शेयरों में अच्छा रोलओवर दिखा है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 510-525 रुपये के लक्ष्य संभव है। डीलर्स ने कहा कि HNIs ने आज शेयर में नई खरीदारी की है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।