Dealing Room Check: मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में रिकवरी का मूड नजर आया। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट तो बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा। L&T, रिलायंस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों ने जोश भरा। फार्मा, IT और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। आज ग्रेन्यूल्स में 4% का उछाल देखने को मिला। वहीं IT शेयरों में LTIM, KPIT, बिड़लासॉफ्ट और कोफोर्ज में अच्छी रौनक नजर आई। पावर फाइनेंस कंपनियों में जोरदार तेजी रही। PFC 7% की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वही PNB के साथ प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग करार से REC भी 6% दौड़ गया। मणप्पुरम को केरल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने 3 हफ्ते में ED को दस्तावेज लौटाने को कहा। इसके साथ ही वीपी नंदकुमार के खिलाफ दाखिल FIR भी खारिज की। जिससे शेयर में करीब 5% की तेजी नजर आई। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स में दांव लगाया। डीलर्स ने फेडरल बैंक और बिड़ला सॉफ्ट में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। डीलर्स ने आज फेडरल बैंक के शेयर खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में अक्टूबर सीरीज में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 155-160 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने बिड़ला ग्रुप के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी। डीलिंग रूम में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को बिड़ला सॉफ्ट के शेयर में खरीदारी की सलाह दी। डीलर्स का कहना है कि IT शेयरों में अच्छा रोलओवर दिखा है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 510-525 रुपये के लक्ष्य संभव है। डीलर्स ने कहा कि HNIs ने आज शेयर में नई खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)