बजट से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

L&T के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 3665 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। L&T के शेयर में 3740 से 3800 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 3610 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jul 13, 2024 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
LT Foods पर मिडकैप सेगमेंट से Chola Securities के धर्मेश कांत ने 288 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Budget 2024: बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दो दिन की गिरावट के बाद कल बाजार ने शानदार कमबैक किया। TCS के नतीजों ने बाजार में जोश भरा। कल सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 622 प्वाइंट चढ़कर 80 हजार 519 पर बंद हुआ। निफ्टी 186 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 502 पर बंद हुआ। मिडकैप, निफ्टी बैंक में मुनाफावसूली रही। वहीं TCS नतीजों के बाद IT शेयरों में शानदार तेजी दिखी। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 4.5% चढ़ कर बंद हुआ। कल के बाजार में रियल्टी, ऑटो और पावर शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं बाजार नये शिखर पर बंद होने से पहले बजट तक शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आयशर मोटर्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और इंडियन बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Birlasoft

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 730 के स्ट्राइक वाली कॉल 25 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 45 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 16 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः L&T Future


    rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एलएंडटी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3740 से 3800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3610 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3665 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

    Budget Bonanza Picks: बजट तक या उसके बाद एग्री थीम के ये दोनों स्टॉक्स में दिखेगी बंपर तेजी

    Arihant Capital Markets की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः KPIT Technology

    Arihant Capital Markets की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में केपीआईटी टेक्नोलॉजी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1892 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1830 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1980 से 2000 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः LT Foods

    Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज एलटी फूड्स के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 288 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर इसमें 320 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 13, 2024 9:22 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।