Credit Cards

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Chambal Fertilizer के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 515 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। Chambal Fertilizer के शेयर में 515 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 499 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
RVNL पर मिडकैप सेगमेंट से Chola Securities के धर्मेश कांत ने 416 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में मुनाफावसूली रही। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद ऊपर से फिसलकर बंद हुए। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 79 हजार 671 का और निफ्टी ने इंट्राडे में 24 हजार 174 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। 28 जून को  सेंसेक्स 210 प्वाइंट गिरकर 79 हजार 33 पर और निफ्टी 34 प्वाइंट गिरकर 24 हजार 11 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली नजर आई। वहीं बाजार गिर कर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा मोटर्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, आरसीएफ और आरवीएनएल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    JM Financial Services की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Tata Motors

    JM Financial Services की सोनी पटनायक ने कहा कि टाटा मोटर्स के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1020 के स्ट्राइक वाली कॉल 20 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 28 से 34 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Chambal Fertilizer Future


    rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से चंबल फर्टिलाइजर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 530 से 550 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 499 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 515 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

    Market This Week : विदेशी निवेशकों के सपोर्ट से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा, रुपया हुआ मजबूत

    Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः RCF

    Arihant Capital Markets की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में आरसीएफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 192 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 189 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 199 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः RVNL

    Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज आरवीएनएल के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 416 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर इसमें अच्छा टारगेट देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।