Market This Week : शुक्रवार 28 जून को समाप्त कारोबारी हफ्ते में भारतीय बाजारों में और तेजी आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसका मुख्य कारण एफआईआई की विस्तारित खरीदारी, यूएस फेड द्वारा भविष्य में संभावित दरों में कटौती के बावजूद ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार रहा। वहीं मानसून की लगातार प्रगति और चालू वित्तीय वर्ष में आरबीआई गवर्नर का 7.2 प्रतिशत की वृद्धि के विश्वास ने भी बाजार को सपोर्ट किया। इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,822.83 अंक या 2.36 प्रतिशत बढ़कर 79,032.73 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 509.5 अंक या 2.16 प्रतिशत बढ़कर 24,010.60 पर बंद हुआ। 28 जून को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 79,671.58 और 24,174 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। जून 2024 के महीने में दोनों बेंचमार्क में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 2 फीसदी बढ़ा। इसमें शामिल इंडस टावर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और इंफो एज इंडिया के शेयरों में बढ़त रही। जबकि इंडसइंड बैंक, सिप्ला, आयशर मोटर्स, डीएलएफ, हैवेल्स इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम, वेदांता, टाटा स्टील और अदाणी टोटल गैस में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, इंद्रप्रस्थ गैस, गोदरेज इंडस्ट्रीज में बढ़त रही। जबकि एनएमडीसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओबेरॉय रियल्टी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, वेदांत फैशन, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स में गिरावट देखने को मिली।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई। इसमें शामिल ब्लैक बॉक्स, कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, इंडिया सीमेंट्स, जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर, पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, पीएनबी गिल्ट्स, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज, रॉसेल इंडिया, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, सोलारा एक्टिव फार्मा, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया के शेयर 20-34 प्रतिशत बढ़े। हालांकि, वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी, अरमान फाइनेंशियल सर्विसेज, टिप्स इंडस्ट्रीज, फिनो पेमेंट्स बैंक, एसजी फिनसर्व, एसएच केलकर एंड कंपनी, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, स्वान एनर्जी और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण 10-19 प्रतिशत के बीच गिरे।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक वृद्धि की। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट का नंबर रहा। दूसरी ओर टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया और इंडसइंड बैंक ने अपना अधिकांश मार्केट-कैप गंवा दिया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
सेक्टरों में, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 3.3 प्रतिशत बढ़ा, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 प्रतिशत बढ़ा, निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.7 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.4 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 2.3 प्रतिशत फिसला, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.7 प्रतिशत गिरा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस सप्ताह अपनी खरीदारी बढ़ा दी, उन्होंने 4622.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 7,186.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। रुपया 28 जून को 16 पैसे बढ़कर 83.38 पर बंद हुआ। जबकि 21 जून को यह 83.54 पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
FIIs ने इस हफ्ते अपनी खरीदारी बढ़ा दी। उन्होंने 4622.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि DII ने 7,186.13 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी