Credit Cards

TechEra Engineering ला रही IPO, ₹35 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश

TechEra Engineering IPO Details: कंपनी ने मार्च में अपना शुरुआती ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्ट्स दाखिल किया था। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रही है। शेयर SME सेगमेंट में लिस्ट होगा। TechEra ने वित्त वर्ष 2023 में 26.59 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। इस दौरान कंपनी ने 1.3 करोड़ रुपये का लाभ कमाया

अपडेटेड Jun 29, 2024 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
DRHP के अनुसार, TechEra Engineering IPO में 43,77,600 नए शेयर जारी होंगे।

TechEra Engineering IPO: एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़े कंपोनेंट्स की सप्लायर टेकएरा इंजीनियरिंग, IPO के माध्यम से 35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। सोर्सेज से मनीकंट्रोल को पता चला है कि प्राइस बैंड 75-80 रुपये की रेंज में हो सकता है। कंपनी जुलाई में लिस्ट होने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र सरकार, कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में से एक है। DRHP के अनुसार, IPO में 43,77,600 नए शेयर जारी होंगे।

कंपनी ने मार्च में अपना शुरुआती ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्ट्स दाखिल किया था। यह NSE से फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रही है। शेयर SME सेगमेंट में लिस्ट होगा। टेकएरा डिफेंस और कमर्शियल दोनों क्षेत्रों के लिए प्रिसीशन-इंजीनियर्ड एयरोस्पेस टूलिंग, क्रिटिकल कंपोनेंट्स, फिक्स्चर्स और ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट्स के डिजाइन, डेवलपमेंट और सप्लाई में विशेषज्ञ है।

TechEra Engineering के क्लाइंट्स और वित्तीय स्थिति


कंपनी के क्लाइंट्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा बोइंग, टाटा लॉकहीड मार्टिन, गोदरेज एयरोस्पेस, टाटा टेक्नोलोजिज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। DRHP के अनुसार, TechEra ने वित्त वर्ष 2023 में 26.59 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। वित्त वर्ष 2022 में यह 7.36 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 8.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 6.28 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 76,000 रुपये का घाटा हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2023 में इसने 1.3 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

Bansal Wire Industries IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 3 जुलाई से लगा सकेंगे पैसे

जुलाई की शुरुआत में दो बड़े IPO

जुलाई में आ रहे IPO की बात करें तो महीने की शुरुआत में बंसल वायर इंडस्ट्रीज और एमक्योर फार्मा का पब्लिक इश्यू आएगा। दोनों IPO 3 जुलाई को खुलेंगे और 5 जुलाई को क्लोज होंगे। शेयरों की लिस्टिंग 10 जुलाई को BSE और NSE पर हो सकती है। बंसल वायर इंडस्ट्रीज अपने इश्यू से 745 करोड़ रुपये और एमक्योर फार्मा 1952 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एमक्योर फार्मा, नमिता थापर की कंपनी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।