Bansal Wire Industries IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का 745 करोड़ रुपये का IPO 3 जुलाई को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 58 शेयर है। बंसल वायर के IPO में केवल नए शेयर जारी होंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू 5 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक 2 जुलाई को पैसा लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है। IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डैम कैपिटल एडवायजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड है।
स्टील वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज के प्रमोटर अरुण गुप्ता, अनीता गुप्ता, प्रणव बंसल और अरुण कुमार गुप्ता HUF हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 95.78 प्रतिशत है। कंपनी की एनसीआर में 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। 3 फैसिलिटीज गाजियाबाद (यूपी) में और 1 बहादुरगढ़ (हरियाणा) में है। यह 3 खंडों- उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर में काम करती हैं।
Bansal Wire Industries IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल
पब्लिक इश्यू में नए शेयर जारी करके हासिल हुए पैसों में से कंपनी 452.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने, 93.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी का कर्ज चुकाने और 60 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। बाकी बचे पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 2 प्रतिशत बढ़कर 2,470.89 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2,422.57 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 78.80 करोड़ रुपये हो गया, जो सालभर पहले 59.93 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।