Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) आगामी 3 जुलाई को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने जा रही है। पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि वह शेयरों की कीमत यानी प्राइस बैंड का ऐलान 28 जून को करेगी। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं करीब 1.4 करोड़ शेयरों को इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। कंपनी ने बताया कि IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 5 जुलाई को होगा। वहीं एंकर निवेशकों के यह इश्यू एक दिन पहले 2 जून को खुलेगा।
कंपनी के जो प्रमोटर IPO में शेयर बेच रहे हैं, उनमें सतीश रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता शामिल हैं। बता दें कि नमिता विकास थापर, लोकप्रिय बिजनेस रियल्टी शो 'शार्ट-टैक इंडिया' की जज भी हैं। इस रियल्टी शो के चलते उन्हें हाल में काफी प्रसिद्धि मिली है। इनके अलावा पुष्पा रजनीकांत मेहता, भावना सतीश मेहता, कामिनी सुनील मेहता, बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV, अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, बर्जिस मीनू देसाई और सोनाली संजय मेहता भी ऑफर-फॉर-सेल में अपने शेयर बेचेंगे।
एमक्योर फार्मा ने बताया कि उसने अपने कर्मचारियों के लिए IPO में 1,08,900 इक्विटी शेयरों को आरक्षित किया है। इन्हें यह शेयर फाइनल इश्यू प्राइस से कुछ डिस्काउंट पर दिए जाएंगे।
कंपनी ने कहा उसने IPO का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 35 प्रतिशत हिस्से को रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। जबकि 15 प्रतिशत हिस्से को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।
एमक्योर फार्मा की भारत, यूरोप और कनाडा में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी ने बताया वह IPO के जरिए जुटाई गई रकम में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। मार्च 2024 के अंत तक इसके बैलेंस-शीट में 2,091.9 करोड़ रुपये का कर्ज है। बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
एमक्योर ने वित्त वर्ष 2024 में अपने कारोबार का करीब 48.28 प्रतिशत भारत से कमाया। भारत में इसकी अधिकतर चिकित्सीय क्षेत्रों में उपस्थित है। इसमें स्त्री रोग, हृदय रोग, विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स, HIV एंटीवायरल, रक्त संबंधी और ऑन्कोलॉजी/एंटी-नियोप्लास्टिक आद शामिल हैं।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 6 फीसदी घटकर 527.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 11.2 फीसदी बढ़कर 6,658.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 4.1 फीसदी बढ़कर 1,229.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन इस दौरान 1.20 फीसदी घटकर 18.5 फीसदी रह गया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।