Credit Cards

Shivalic Power IPO Allotment: लिस्टिंग पर पैसे होंगे डबल! अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

Shivalic Power Control IPO: शिवालिक पावर कंट्रोल इलेक्ट्रिक पैनल बनाती है। इसके आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक लिस्टिंग के दिन यह आईपीओ निवेशकों के पैसों ढाई गुना से अधिक बढ़ा सकता है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

अपडेटेड Jun 27, 2024 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
Shivalic Power Control IPO: शिवालिक पावर कंट्रोल के ₹64.32 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने 24-26 जून के बीच 95-100 रुपये के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए।

Shivalic Power Control IPO: इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाली शिवालिक पावर कंट्रोल (Shivalic Power Control) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। तीन दिन में यह 257 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 175 रुपये यानी 175 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की NSE SME पर 1 जुलाई को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Le Travenues Technology (ixigo) चुनें।


एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे करें स्टेटस चेक

https://www.skylinerta.com/display_ipo_rightissue_allotment.php, रजिस्ट्री स्काईलाइन की साइट पर इस लिंक के जरिए जाएं।

सेलेक्ट कंपनी पर क्लिक करके Shivalic Power Control चुनें।

एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी, फोलियो नंबर, सीएफ नंबर, पैन में से किसी बॉक्स में डिटेल्स भरें।

सर्च पर क्लिक करें।

शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्कीन पर दिखने लगा कि कितने शेयर अलॉट हुए।

Shivalic Power Control IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

शिवालिक पावर कंट्रोल के ₹64.32 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने 24-26 जून के बीच 95-100 रुपये के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 257.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 170.32 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 436.37 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 230.14 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.32 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, अधिग्रहण, नई मशीनरी की खरीदारी, सिविल कंस्ट्रक्शन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Shivalic Power Control के बारे में

वर्ष 2004 में बनी शिवालिक पावर कंट्रोल इलेक्ट्रिक पैनल बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पीसीसी पैनल्स, आईएमसीसी पैनल्स, स्मार्ट पैनल्स, एमसीसी पैनल्स, डीजी सिंक्रनाइजेशन पैनल्स, आउटडोर पैनल्स, एचटी पैनल्स, वीएफडी पैनल्स पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड्स, बस डक्ट और एलटी एंड एचटी एपीएफसी पैनल्स हैं। इसके प्रोडक्ट्स का नेपाल, बांग्लादेश, युंगाडा, केन्या, नाइजीरिया और अल्जीरिया समेत 15 से अधिक देशों में निर्यात होता है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 67.28 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 1.75 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 7.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 25 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 82.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 7.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 63.79 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

EnNutrica IPO Listing: लिस्टिंग पर ही निवेशकों के पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट

Winny Immigration IPO Listing: 71% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट, वीजा कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग पर मचाया धमाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।