बाजार और अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी ने कहा कि पेटीएम और एचडीएफसी बैंक दोनों ही शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं अब इन शेयरों ने चलना शुरू कर दिया है। बाजार में क्वालिटी की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। एचडीएफसी बैंक में यहां से अब कोई दिक्कत नहीं दिख रही है। वैल्यूएशन भी अच्छे स्तर पर है। ये सेक्टर लीडिंग बैंक है। आगे इसमें और अच्छा ही होने की संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार में क्वालिटी ही चलेगी। आगे पेटीएम जैसी क्वालिटी प्लेटफार्म कंपनियां अच्छा करती नजर आएंगी। भारत में प्लेटफार्म कंपनियों के लिए ग्रोथ के काफी व्यापक अवसर हैं। दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि उनको स्टॉक मार्केट और वेल्थ क्रिएशन से जुड़े शेयर बहुत पसंद आ रहे हैं। देश में प्रति व्यक्ति आय के बढ़ने के साथ ही लोगों की जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ेगी और लोगों की बचत का बड़ा हिस्सा बाजार में आएगा। इसका फायदा कैपिटल मार्केट शेयरों को मिलेगा।
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए दिनशॉ ने कहा कि इस सेक्टर को मांग में कमजोरी से तो दिक्कत हो ही रही है। साथ ही प्लेफार्म कंपनियां भी इन पर दवाब का बहुत बड़ा कारण हैं। क्योंकि प्लेफार्म कंपनियां सबसे ज्यादा डिस्काउंट कंज्यूमर सेगमेंट में ही दे रही हैं। एफएमसीजी सेक्टर के लिए स्थितियां सुधरने में 1-2 क्वार्टर का समय और लग सकता है। शायद अगली तिमाही भी एफएमसीजी के लिए अच्छी न रहे।
दिनशॉ ने बताया कि वे एफएमसीजी की जगह आईटी पर फोकस कर रहे हैं। अमेरिका में स्थितियां सुधर रही है। आगे हमारी आईटी सर्विसेज कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करती नजर आएंगी। एनर्जी शेयरों पर बात करते हुए दिनशॉ ने बताया कि उनके पोर्टफोलियों में ग्रीन एनर्जी शेयर बहुत कम हैं। इस सेक्टर में वैल्यू्शन काफी महंगा हो गया है। ग्रीन एनर्जी में आगे क्या होता देखेंगे लेकिन निवेश का कोई इरादा नहीं है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।