महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले जोरदार शॉर्ट कवरिंग, FIIs ने बढ़ाई लॉन्ग पोजीशन, निफ्टी के लिए 24000 पर बड़ा रजिस्टेंस
एफआईआई ने राज्य चुनाव के नतीजों से पहले डेरिवेटिव बाजार में लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई और निवेशकों ने शॉर्ट कवरिंग की है। ये सतर्क रहते हुए तेजी की उम्मीद का संकेत है। निफ्टी के लिए अब 24000 पर रजिस्टेंस और 23500 पर सपोर्ट दिख रहा है
विश्लेषकों का कहना है कि वीकेंड में आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणामों के साथ-साथ आगामी एफएंडओ मंथली एक्सपायरी बाजार के लिए अहम होंगे
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों से पहले 22 नवंबर को एनएसई निफ्टी और बैंक निफ्टी में शॉर्ट पोजीशन को कवर करने के लिए निवेशकों में होड़ लगती नजर आई। इसके चलते नवंबर डेरिवेटिव सीरीज में सबसे ज्यादा अनवाइंडिंग हुई। निफ्टी में कल 12.23 लाख शेयर अनवाइंडिंग हुए, जबकि बैंक निफ्टी में 1.35 लाख शेयरों की अनवाइंडिंग दर्ज की गई। इससे इंडेक्स में तेज ने शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
FIIs ने इंडेक्सों में अपनी नेट लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई
FIIs ने इंडेक्सों में अपनी नेट लॉन्ग पोजीशन बढ़ाई है जिससे उनका लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 25 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया। यो नवंबर में किसी एक दिन में हुआ सबसे बड़ा बदलाव था। अब निफ्टी के लिए भारी कॉल राइटिंग के साथ 24000 का स्तर अहम रजिस्टेंस बन गया है। जबकि 23,500 का स्तर भारी पुट राइटिंग के साथ एक मजबूत सपोर्ट के रूप में उभरा है।
22 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में उछाल आया। ओवरसोल्ड पोजीशन और मंदी के दौर में हुई शॉर्ट-कवरिंग इस तेजी की मुख्य वजह रही। इस उछाल के कारण बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी की तेजी आई। कल बीएसई सेंसेक्स करीब 2000 अंक उछला और निफ्टी 23900 पर पहुंच गया।
बाजार में सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी की भावना
एक्सिस सिक्योरिटीज के हेडस टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स राजेश पालवीय ने कहा कि ओपन पोजिशन में गिरावट और दोनों इंडेक्स में कीमतों में बढ़ोतरी शॉर्ट कवरिंग का संकेत है। उन्होंने कहा कि एफआईआई की पोजिशनिंग "बाजार में सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी की भावना" को दिखाती है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का अब 24300-24500 पर पहुंच गया है। जबकि, 23500-23300 एक मजबूत सपोर्ट जोन बन कर उभरा है।
राजेश पलविया ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी का निर्णायक स्तर 51,000 पर है। जबकि इसके लिए 52,000, 51,500 और 52,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। नीचे की ओर सपोर्ट 51,000, 50,500 और 50,000 पर शिफ्ट हो गया है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि भू-राजनीतिक घटनाक्रम या कोई अप्रत्याशित चुनाव परिणाम सेंटीमेंट में उलटफेर कर सकता है।
ऑप्शन बाजार से भी तेजी के संकेत
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि ऑप्शन बाजार में भी तेजी के संकेत देखने को मिल रहे है। पुट-कॉल अनुपात (PCR) 0.85 से बढ़कर 1.15 हो गया है जो तेजी की भावना बढ़ने का संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि दो महीनों में पहली बार पुट ऑप्शन राइटिंग में भारी बढ़त देखने को मिली है। ये ट्रेडर्स के बीच तेजी के रुख का संकेत है। 23,500 और 23,700 के स्ट्राइक पर पुट राइटिंग में बढ़त इन स्तरों पर मजबूत खरीदारी की रुचि का संकेत
दूसरी तरफ 24,000 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिल। इस स्ट्राइक पर 64.67 कॉन्ट्रैक्ट हुए हैं। ऐसे में 24,000 का स्तर अब अहम रजिस्टेंस बन गया है। धमेजा का कहना है कि इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट आगे की शॉर्ट कवरिंग को ट्रिगर कर सकता है जिससे निफ्टी 24,500 की ओर बढ़ता दिख सकता है जो इसके लिए अगला रजिस्टेंस है।
अब निफ्टी के लिए अधितम पेन लेवल 23,700 पर शिफ्ट हो गया है। इससे शॉर्ट टर्म में सीमित गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि यह वह लेवल होता है जिस पर ट्रेडरों को ऑप्शन एक्सपायरी पर सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी जब तक 23,500 के अहम सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहता है तब गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी।
टेक्निकल संकेत अच्छे
टेक्निकल इंडीकेटर भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी ने अपने 200- डे सिंपल मूविंग एवरेज (DSMA) को फिर हासिल कर लिया है। एंजेल ब्रोकिंग के ओशो कृष्ण का कहना है 14-पीरियड RSI ओवरसोल्ड जोन से बाहर निकल गया है, जो 200 DSMA पर स्थित अहम सपोर्ट के करीब है। हालांकि, ओशों ने बहुत एग्रेसिव पोजीशन से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "लोअर हाई का बना रहना चिंता का विषय है। जब तक निफ्टी 24,000 से ऊपर जाकर मजबूती नहीं दिखाता तब तक पोजीशन को हल्का रखना ही रही रहेगी।" ओशो का मानना है कि निफ्टी के लिए 23,600-23,500 पर सपोर्ट और 24,000-24,050 पर तत्काल रजिस्टेंस है।
बाजार राज्य चुनाव परिणामों और एक्सपायरी के लिए तैयार
विश्लेषकों का कहना है कि वीकेंड में आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणामों के साथ-साथ आगामी एफएंडओ मंथली एक्सपायरी बाजार के लिए अहम होंगे। राजेश पालवीय ने कहा कि सोमवार को बाजार को महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया करने की सबसे अधिक संभावना है। दोनों राज्यों में भाजपा की जीत से मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिल सकता है। हालांकि, बाजार पर इसका प्रभाव बहुत कम समय तक रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए असली परीक्षा 24,000 से ऊपर जाकर टिकना होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।