करोड़ों रुपये के स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट मार्केट को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह नियमों में होने वाला बदलाव है। मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने सेबी से इंडेक्स डेरिवेटिव्स पर ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स को नई पोजीशन लिमिट से छूट देने की गुजारिश की है। स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट में इक्विटी, डेट और इक्विटी डेरिवेटिव्स शामिल होते हैं। आम तौर पर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) ऐसे प्रोडक्ट में इनवेस्ट करते हैं। ऐसे प्रोडक्ट का टिकट साइज 1 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा होता है। एक अनुमान के मुताबिक, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स का मार्केट 35,000 करोड़ रुपये का है।
नए नियम लागू हुए तो F&O में अचानक पोजीशन खत्म करना पड़ सकता है
SEBI एक सर्कुलर तैयार कर रहा है, जिसमें इडेक्स फ्यूचर्स और ऑप्शंस में एक्सपोजर की लिमिट तय की गई है। स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स ऑफर करने वालों को डर है कि इससे उन्हें अपनी पोजीशन खत्म करने को अचानक मजबूर होना पड़ सकता है। इसका उनके प्रोडक्ट्स के रिटर्न पर खराब असर पड़ेगा। इस मसले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, "इस बारे में रिप्रजेंटेशन सेबी से मिला है। रेगुलेटर से स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स को लॉन्ग डेल्टा एंड-ऑफ-डे पोजीशन लिमिट से छूट देने की मांग की गई है।"
इंडस्ट्री स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स के लिए अलग कैटेगरी की मांग कर रही है
इंडस्ट्री भी स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स के लिए अलग कैटेगरी की मांग करती आ रही है। इससे हेजिंग के लिए पोजीशन की सीमा नहीं रह जाएगी। आम तौर पर स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स इश्यू करने वाले अपनी ऑब्लिगेशंस को F&O मार्केट में हेज करते हैं। अगर डेरिवेटिव में उनके एक्सपोजर पर किसी तरह की लिमिट लगाई जाती है तो इससे रिस्क मैनेज करने की उनकी क्षमता पर असर पड़ेगा। खासकर तब अंडलाइंग बेंचमार्क से लिंक्ड ऑब्लिगेशन मैच्योर कर जाता है।
एक्सचेंजों ने डेटा कलेक्ट करना शुरू किए
स्टॉक एक्सचेंजों ने इस बारे में स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स इश्यू करने वालों से डेटा कलेक्ट करने शुरू कर दिए हैं। इससे उन्हें सेबी के नए नियमों के असर को समझने में मदद मिलेगी। स्ट्रक्चर्स प्रोडक्ट्स इश्यू करने वालों ने मार्च 2020 के सेबी के एक सर्कुलर का हवाल दिया है। इसमें कुछ खास स्थितियो में अनलिमिटेड लॉन्ग-साइड हेज की इजाजत दी गई है। इस मामले से जुड़े एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स इश्यू करने वाले दरअसल मार्केट की वोलैटिलिटी को सोख लेते हैं।