Sugar stocks: पिछले साल शुगर शेयरों ने किया मालामाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Gemstone Equity Research के मिलन वैष्णव का भी कहना है कि शुगर शेयरों के चार्ट से अब इनमें और रैली आने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। अधिकांश शुगर स्टॉक एक ही तरह के टेक्निकल सेटअप यानी 50DMA और 100 DMA के ऊपर लेकिन 200 DMA के नीचे दिख रहे हैं

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
उत्पादन बढ़ने के साथ ही देश के शुगर एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले शुगर सीजन में देश से करीब 110 लाख टन शुगर का निर्यात हुआ है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    SHAILAJA MOHAPATRA

    भारत में 2023 में शुगर प्रोडक्शन में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। सरकार का अनुमान है कि साल 2023 में देश में शुगर का प्रोडक्शन 410 लाख टन रह सकता है। जो पिछले साल के 394 लाख टन के रिकॉर्ड प्रोडक्शन से भी ज्यादा है। लेकिन जानकारों का कहना है कि साल 2023 में शुगर स्टॉक की चाल थोड़ी खराब रह सकती है। बता दें कि अक्टूबर-सितंबर 2021-22 के शुगर सीजन में देश में 5000 लाख टन रिकॉर्ड गन्ने का उत्पादन हुआ। मिलों ने लगभग 3574 लाख टन गन्ने की पेराई करके 394 लाख शुगर का प्रोडक्शन किया। जोरदार उत्पादन के दम पर भारत सरकार ने ऐलान किया कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा शुगर उत्पादन और उपभोग करने वाला देश बन गया है।

    उत्पादन बढ़ने के साथ ही देश के शुगर एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले शुगर सीजन में देश से करीब 110 लाख टन शुगर का निर्यात हुआ है। जो कि सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़त दिखाता है। सरकार ने चालू शुगर सीजन में 31 मई तक 60 लाख टन शुगर एक्पोर्ट की मंजूरी दी है। इसके अलावा एथेनॉल ब्लेंडिग की स्टोरी शुगर सेक्टर के लिए सोने पर सुहागे का काम कर रही है। सरकार के बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसी महीने से चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर 20 फीसदी एथेनॉल मिले ईंधन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जिसे ध्यान में रखते हुए तमाम शुगर कंपनियों ने अपनी उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ाने का निर्णय लिया है।


    इन मैक्रो फंडामेंटल की वजह से पिछले 2 सालों से शुगर स्टॉक में जोरदार रैली देखने को मिली है। Shree Renuka, Dalmia Bharat Sugar, Balrampur Chini और Triveni Engineering ने इस अवधि में 100 से 200 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन जानकारों की राय है कि अब शुगर शेयरों की यह रैली थमती नजर आ सकती है। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुगर स्टॉक इस समय काफी ओवर बाट जोन में पहुंच चुके हैं और अब ये साइड वेज रहते हुए कंसोलिडेशन के दौर में हैं।

    अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जोरादर रिटर्न होने के बाद अब इनमें आगे करेक्शन की संभावना दिख रही है। मनीकंट्रोल से बात करते हुए टेक्निकल एनालिस्ट दिनेश नागपाल ने कहा कि पिछली तिमाही के जोरदार तेजी के बाद अब शुगर स्टॉक हमें शार्ट टर्म में मंदी के दौर में जाते नजर आ सकते हैं। इनकी वर्तमान गिरावट का दौर अभी पूरा नहीं हुआ है। इनमें आगे हमें और कमजोरी आती नजर आ सकती है।

    Gemstone Equity Research के मिलन वैष्णव का भी कहना है कि शुगर शेयरों के चार्ट से अब इनमें और रैली आने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। अधिकांश शुगर स्टॉक एक ही तरह के टेक्निकल सेटअप यानी 50DMA और 100 DMA के ऊपर लेकिन 200 DMA के नीचे दिख रहे हैं। सिर्फ Balrampur Chini ही इसका अपवाद है। जो अपने सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

    दिनेश नागपाल का कहना है कि इस कमजोरी के माहौल में भी शुगर सेक्टर के 2 स्टॉक ऐसे हैं जिनमें करेक्शन का दौर पूरा होने के बाद आउटपरफॉर्मेंश देखने को मिल सकता है। ये स्टॉक हैं Bajaj Hindusthan और Simbhaoli Sugars। उन्होंने आगे कहा कि बजाज हिंदुस्तान में इस समय 17 रुपये से 13 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 10 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। आगे इस शेयर में 28 रुपये का पहला लक्ष्य और 40 रुपये का बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

    इसी तरह Simbhaoli Sugars में नागपाल की 27 से 20 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी की सलाह है। इसके लिए उन्होंने 18 रुपये का स्टॉपलॉस और 45 रुपये का पहला लक्ष्य और 70 रुपये का बड़ा लक्ष्य दिया है। वर्तमान में यह स्टॉक एनएसई पर 26 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

     

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।