Sugs Lloyd IPO Listing: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी सुग्स लॉयड के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर सुस्त एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹123 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹119.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 2.52% घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹125.85 (Sugs Lloyd Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 2.32% मुनाफे में हैं।
Sugs Lloyd IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
सुग्स लॉयड का ₹85.66 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अगस्त से 2 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 2.03 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 5.30 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.12 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 69.64 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹80.65 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
वर्ष 2009 में सुग्स लॉयड एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह खासतौर से सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन और सिविल ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंच एंड कंस्ट्रक्शन) प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। यह पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर करती है, पावर सबस्टेशंस बनाती है और मौजूदा पावर सिस्टम को अपग्रेड करने का काम करती है। यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इंफ्रा डेवलपमेंट का भी काम कर रही है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹2.29 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹10.48 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹16.78 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 120% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹177.87 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान कंपनी पर कर्ज भी रॉकेट की स्पीड से लगातार बढ़ा जोकि वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹8.36 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹18.57 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹74.83 करोड़ पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।