सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के टॉप मैनेजमेंट में बड़े बदलाव हुए हैं। कंपनी ने कीर्ति गणोरकर को नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। वह 1 सितंबर, 2025 से यह जिम्मेदारी संभालते हुए दिलीप सांघवी की जगह लेंगे। दवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा कारोबार और सभी फंक्शंस गणोरकर की देखरेख में काम करेंगे। वहीं दिलीप सांघवी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में कंपनी के बोर्ड की अध्यक्षता करना जारी रखेंगे।