Nazara Tech Block Deal: ₹190 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री, कीमत ने 7% उछलकर छुआ 52 वीक का नया हाई

Nazara Technologies Share Price: इससे पहले 2 जून से 6 जून के बीच रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 17.38 लाख शेयर बेचे थे। नजारा टेक में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
अब रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक में हिस्सेदारी घटकर 5.07 प्रतिशत रह गई है।

Nazara Technologies Stock Price: 13 जून को गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज के शेयरों ने 21 सप्ताह की अपनी सबसे बड़ी सिंगल-डे छलांग लगाई। शेयर बीएसई पर 7.4 प्रतिशत तक चढ़कर 1340 रुपये के हाई तक चले गए। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1327.85 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसी खबर है कि कंपनी में एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। CNBC-TV18 के मुताबिक, इसमें लगभग 15.42 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। शेयरों की यह संख्या नजारा टेक की 1.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। डील की कुल वैल्यू 190 करोड़ रुपये रही। ट्रांजेक्शन 1,227.50 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ।

इससे पहले 2 जून से 6 जून के बीच दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी और उनके पोर्टफोलियो की उत्तराधिकारी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 17.38 लाख शेयर बेचे थे। ये शेयर नजारा टेक की लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। अब रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक में हिस्सेदारी घटकर 5.07 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 7.05 प्रतिशत थी।

3 महीनों में नजारा टेक का शेयर 42 प्रतिशत मजबूत


राकेश झुनझुनवाला नजारा टेक के शुरुआती निवेशकों में से एक थे। जून 2022 तिमाही के अंत में उनकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक थी। BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले 3 महीनों में नजारा टेक का शेयर 42 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 11600 करोड़ रुपये है। कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 1241 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था और रेटिंग 'होल्ड' रखी थी। यह टारगेट क्रॉस हो चुका है।

Nazara Technologies ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही यानि जनवरी-मार्च के लिए 4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह एक साल पहले के मुनाफे 18 लाख रुपये से काफी ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 520 करोड़ रुपये हो गया। यह मार्च 2024 तिमाही में दर्ज रेवेन्यू 266 करोड़ रुपये से 95 प्रतिशत अधिक है।

कर्व डिजिटल एंटरटेनमेंट की खरीद की कंप्लीट

12 जून को कंपनी ने घोषणा की थी कि उसकी यूके स्थित सहायक कंपनी ने लगभग 1.91 करोड़ पाउंड (लगभग 223 करोड़ रुपये) में कर्व डिजिटल एंटरटेनमेंट (CDEL) की 100 प्रतिशत खरीद पूरी कर ली है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया, "इस खरीद के साथ, CDEL, Nazara UK के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी और कंपनी की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है। इसके अलावा CDEL के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां कुजू लिमिटेड, कर्व डिजिटल पब्लिशिंग लिमिटेड, रनर डक गेम्स लिमिटेड, फिडलस्टिक्स गेम्स लिमिटेड, कर्व गेम्स डेवलपमेंट वन लिमिटेड, आयरनओक गेम्स इंक., अटैक गेम्स लिमिटेड भी Nazara UK और कंपनी की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई हैं।"

Market Outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 16 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 13, 2025 4:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।