Stock markets : 13 जून को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,750 से नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,118.60 पर और निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ। लगभग 1520 शेयरों में तेजी आई, 2326 शेयरों में गिरावट आई और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ओएनजीसी,टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
मीडिया और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस, बिजली और टेलीकॉम में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.3 फीसदी की गिरावट आई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार का कहना है कि अगर ईरान के साथ संघर्ष लंबा खिंचता है तो इजरायली हमले का बड़ा आर्थिक असर हो सकता है। इजरायल ने कहा है कि यह कार्रवाई कई दिनों तक जारी रह सकती है, ब्रेंट क्रूड पहले ही करीब 12 फीसकी बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करते हुए तेल सप्लाई के एक अहम मार्ग होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर देता है तो तेल की कीमतें और बढ़ सकती हैं। बाजार की प्रतिक्रिया काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि संघर्ष की अवधि कितनी लंबी रहेगी। लेकिन निकट की अवधि में बाजार में जोखिम से बचने की भावना हावी रहने की संभावना है।
सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक ओम मेहरा का कहना है कि बड़े टाइम फ्रेम पर हायर हाईज और हायर लोज का बनना बरकरार है। लेकिन बियरिश इनगल्फिंग पैटर्न निकट अवधि में सावधानी बरते जाने की भावना का संकेत है। RSI 60 से गिरकर 55 पर आ गया है,जो मोमेंटम में गिरावट का संकेत देता है। एवरेट ट्रू रेंज (एटीआर) में थोड़ी बढ़त हुई है, जिससे इंट्राडे वोलैटिलिटी बढ़ गई है। निफ्टी के लिए 24,800 पर तत्काल सपोर्ट बना हुआ है। इस जोन से नीचे का कोई ब्रेक तेज गिरावट ट्रिगर कर सकता है। जबकि, ऊपर की ओर 25,100 पर बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा।
ओम मेहरा ने आगे कहा कि आज निफ्टी बैंक में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। ये 20-डे एसएमए की ओर वापस आ गया,जो अब तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है। हालांकि,प्राइमरी ट्रेंड बरकरार है क्योंकि इंडेक्स मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज से काफी ऊपर है। इंडेक्स वर्तमान में 56,000-56,200 के पिछले ब्रेकआउट ज़ोन के पास मंडरा रहा है। इस ज़ोन के नीचे जाने पर अगला सपोर्ट 55,300 पर हो सकता है। ऊपर की ओर 56,700 पर तत्काल रेजिस्टेंस है। वर्तमान में, सावधानी बरतने की जरूरत है। बैंक निफ्टी के 55,300 से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।