Insurance Premium Hike Triggered by Air India Crash : एयर इंडिया हादसे के बाद एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है। जाहिर है कि इससे कंपनियों की लागत बढ़ेगी और इसका बोझ आप पर भी महंगे हवाई किराए के तौर पर पड़ सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि एयर इंडिया हादसे के बाद एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है। इस हादसे के बाद इंश्योरेंस प्रीमियम 28 मिलियन डॉलर से बढ़कर 40–50 मिलियन डॉलर होना संभव है। 2026 में इस प्रीमियम में 20 फीसदी से 100 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है।
इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ा तो किराया भी बढ़ेगा ?
प्रीमियम बढ़ने से एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी। लागत बढ़ने का बोझ ग्राहकों पर भी पड़ सकता है। इससे हवाई किराए में 2 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक की बढ़त का अनुमान है।
हवाई किराए में क्यों उछाल संभव?
एविएशन सेक्टर में डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम है। 5 साल में घरेलू एयर ट्रैफिक करीब 43 फीसदी बढ़ा है। एविएशन फ्यूल यानि ATF पर भारी भरकम टैक्स लगता है।
टिकट की कुल कीमत में ATF का 45 फीसदी हिस्सा होता है।
इस हादसे के चलते सभी बोइंग एयरक्राफ्ट्स की जांच संभव है। एयर इंडिया और स्पाइसजेट के बेड़े में बोइंग विमान शामिल हैं। प्रीमियम बढ़ने से AI की विस्तार योजनाओं पर असर संभव है। स्पाइसजेट के 3000 करोड़ रुपए के फंड जुटाने की योजना पर भी असर पड़ सकता है।