Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 7 अप्रैल 2025 से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स में बड़ा बदलाव किया है। इस सरकारी बैंक ने एक नई FD स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम है ‘BOB Square Drive Deposit Scheme’। इसके तहत ग्राहक 444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं और अच्छा ब्याज कमा सकते हैं।
इस स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा?
सामान्य नागरिकों को 7.15%
सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ऊपर) को 7.75%
अगर आप 1 करोड़ से ज्यादा और 3 करोड़ से कम की FD करते हैं और यह नॉन-कॉलेबल FD है (मतलब मैच्योरिटी से पहले पैसा नहीं निकाल सकते), तो ब्याज दर 7.20% से 7.80% तक हो सकती है।
क्या है नॉन-कॉलेबल और कॉलेबल FD?
नॉन-कॉलेबल FD: इसमें तय समय से पहले पैसा नहीं निकाला जा सकता। निकाला तो जुर्माना देना होगा।
कॉलेबल FD: इसमें मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी पुरानी ‘उत्सव डिपॉजिट स्कीम’ को बंद कर दिया है और अब यह नई स्कीम सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
FD पर नई ब्याज दरें (3 करोड़ से कम जमा पर)
1–400 दिन: 7.00% (सीनियर: 7.50%, सुपर सीनियर: 7.60%)
2–3 साल: 7.15% (सीनियर: 7.65%, सुपर सीनियर: 7.75%)
5–10 साल: 6.50% (सुपर सीनियर: 7.50%)
टैक्स सेविंग FD (5 साल का पीरियड)
सुपर सीनियर सिटीजन: 7.50%
बैंक ने बताया कि ये बदलाव बाजार की मौजूदा हालत और ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए किए गए हैं। इससे खासतौर पर बुजुर्ग निवेशकों को बेहतर विकल्प और ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें और स्कीमें 7 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी हैं और 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ही लागू होंगी।