SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक साथ दो झटके दिए हैं। बैंक ने न सिर्फ अपनी रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर घटा दी है, बल्कि अपनी खास स्कीम ‘अमृत वृष्टि FD’ पर भी ब्याज दर 0.20% कम कर दी है। नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएंगी।
RBI की कटौती के बाद आया बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में दो बार कटौती की है। इसके बाद से कई बड़े बैंक अपनी FD स्कीम्स पर ब्याज घटा चुके हैं। HDFC बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक पहले ही ब्याज दरें कम कर चुके हैं। अब इसी लिस्ट में SBI भी शामिल हो गया है।
अमृत वृष्टि FD SBI की 444 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है। पहले इस पर ब्याज दरें इस प्रकार थीं:
सुपर सीनियर सिटीजन (80+ वर्ष): 7.85%
लेकिन अब 15 अप्रैल से ब्याज दरें घटाकर कर दी गई हैं:
सुपर सीनियर सिटीजन: 7.65%
किन पर लागू होंगी नई दरें?
यह स्कीम 3 करोड़ रुपये से कम निवेश वाली FD पर लागू होगी।
नए निवेश और मौजूदा FD के रिन्यूअल पर भी ये दरें लागू हो सकती हैं।
यह बदलाव रेकरिंग डिपॉजिट, टैक्स सेविंग FD, एन्यूटी और मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट पर लागू नहीं होगा।
ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर किया जा सकता है।
SBI ग्राहक इस स्कीम में निवेश बैंक की किसी भी शाखा में जाकर या YONO SBI, YONO Lite मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। जब आप 444 दिनों का पीरियड चुनेंगे, तो यह स्कीम ऑटोमैटिक लागू हो जाएगी। ब्याज दर में कटौती से FD में निवेश करने वालों को थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन SBI जैसी सुरक्षित संस्था में निवेश अब भी एक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है।