Supreme Industries Shares: प्लास्टिक के पाइप और फिटिंग बनाने वाली सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयरों को आज तगड़ा शॉक लगा। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस घटाया और मार्जिन को लेकर सतर्क रुझान अपनाया तो निवेशकों का भरोसा डगमगा गया और यह 4% से अधिक फिसल गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.63% टूटकर ₹3814.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.74% फिसलकर ₹3810.80 तक आ गया था। कंपनी ने कारोबारी नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹11 के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 फिक्स की गई है लेकिन यह भी शेयरों की गिरावट को थाम नहीं पा रहा है।
Supreme Industries पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज की होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 7% की गिरावट पर टारगेट प्राइस को घटाकर ₹4,275 कर दिया। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 12% रही जिसे वाविन (Wavin) के अधिग्रहण से सपोर्ट मिला। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 12-14% की वॉल्यूम ग्रोथ और 14.5-15.5% के EBITDA मार्जिन का अनुमान लगाया है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि एग्रीकल्चर और इंफ्रा सेगमेंट के दम पर इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रिकवरी होगी। हालांकि सीएलएसए का मानना है कि मार्जिन के लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल है।
एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस को उम्मीद से कम मार्जिन पर ₹4,614 से घटाकर ₹4,356 कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लंबे मानसून; एग्री और इंफ्रा पाइप की कमजोर सेल्स; और ऑपरेटिंग डीलीवरेज से कंपनी को सितंबर तिमाही में झटका लगा। सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने पाइप ग्रोथ गाइडेंस को 15-17% पर बरकरार रखा है लेकिन ओवरऑल वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान को 14-15% से कम कर के 12-14% कर दिया है। नुवामा ने मार्जिन के दबाव और सतर्क रुझान पर वित्त वर्ष 2026 के लिए इसके ईपीएस के अनुमान को 14%, वित्त वर्ष 2027 के लिए 8% और वित्त वर्ष 2028 के लिए 7% घटा दिया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले साल 18 दिसंबर 2024 को ₹5153.40 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 41.40% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹3020.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।