Supriya Lifescience Share: एक महीने में 25% चढ़ा, ब्रोकरेज को आगे भी रैली की उम्मीद

पिछले एक महीने में Supriya Lifescience के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में इसने 80 फीसदी का मुनाफा कराया है

अपडेटेड Aug 15, 2024 पर 8:43 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

Supriya Lifescience Share price: एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी स्टॉक में तभी पैसा कमाया जा सकता है, जब उसे सही कीमत पर खरीदा जाए। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। 14 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 3.55 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 500.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4027 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 539.70 रुपये और 52-वीक लो 235 रुपये है।

Supriya Lifescience पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसी ने सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। 14 अगस्त 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है और 578 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना में कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी से अधिक की रैली की संभावना है।


ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "सुप्रिया लाइफसाइंस का रेवेन्यू हमारे अनुमान के मुताबिक रहा। इसका EBITDA हमारे अनुमान से बेहतर रहा। हमारा मानना ​​है कि कंपनी का CDMO बिजनेस ग्रोथ के लिए तैयार है और इसमें Q2FY25E तक कुल क्षमता में 597 KL की वर्तमान कैपिसिटी से 1020 KL की वृद्धि की उम्मीद है। फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स के नेतृत्व में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के कारण हम अपने FY25E और FY26E EPS में 5.6% और 2.0% की बढ़ोतरी करते हैं।"

कैसा है Supriya Lifescience का फाइनेंशियल

सुप्रिया लाइफसाइंस का रेवेन्यू FY25 की पहली तिमाही सालाना आधार पर 21.7 फीसदी बढ़ा है। जून तिमाही में कंपनी ने 160.63 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 132.02 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 44.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 28.51 करोड़ रुपये था।

कैसा रहा है Supriya Lifescience के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में Supriya Lifescience के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इसके निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में इसने 80 फीसदी का मुनाफा कराया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।