Surya Roshni के शेयरों में आज गुरुवार को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह शेयर NSE पर अंत में 3.85 फीसदी की बढ़त के साथ 753.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में यह स्टॉक 755 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो कि इसका 52 वीक हाई है। स्टॉक ने आज 6 मार्च 2023 को छूए गए 741.25 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर लिया। दरअसल, कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के साथ आने वाले समय में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है। यही वजह है कि शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2022 में राजस्व में सालाना आधार पर 39 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई थी। अब वित्त वर्ष 2022-23 (9MFY2023) में भी अप्रैल से दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इस दौरान रेवेन्यू में 8 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।
इस अवधि के दौरान कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन स्टेबल इनपुट कॉस्ट, त्योहारी सीजन और प्रोडक्ट मिक्स में लगातार सुधार के चलते बेहतर रहा। कंपनी अपने सभी बिजनेस की संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव है। आने वाले समय में सभी सेगमेंट में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है।
ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के एनालिस्ट्स ने सूर्या रोशनी पर "Buy" रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए 860 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। आज कंपनी के शेयर 753.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को मौजूदा भाव से लगभग 14 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
Surya Roshni एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसका प्रदर्शन शॉर्ट टर्म के साथ ही लॉन्ग टर्म में भी शानदार रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसके शेयर 60 फीसदी चढ़ चुके हैं। इस साल अब तक सूर्या रोशनी के शेयरों में 46 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 3 सालों में इसने शानदार 987 फीसदी का रिटर्न दिया है।
सूर्या रोशनी के दो रिपोर्टेबल सेगमेंट हैं - स्टील पाइप और स्ट्रिप्स और लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट। स्टील पाइप और स्ट्रिप्स सेगमेंट के सभी प्रोडक्ट प्रकाश सूर्या ब्रांड नाम के तहत बेचे जाते हैं। वहीं, लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट के प्रोडक्ट्स (सभी प्रकार के लैंप, घरेलू उपकरण, PVC पाइप) सूर्या ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं।