Credit Cards

Suven Life Stocks: वेंकट जस्ती का दांव सफल रहा तो रॉकेट बन जाएगा सुवेन लाइफ का स्टॉक

सुवेन लाइफ साइंसेज के चेयरमैन एवं मैनेजिंड डायरेक्टर वेंकट जस्ती 75 साल के हैं। लेकिन, वह सीएनएस की नई दवाएं तैयार करने के लिए बड़ा निवेश कर रहे हैं। अगर उनकी यह कोशिश कामयाब रहती है तो सुवेन लाइफ की किस्मत बदल सकती है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
सुवेन लाइफ साइंसेज का शेयर 2 अप्रैल को 2.59 फीसदी चढ़कर 125.20 रुपये पर बंद हुआ।

सुवेन लाइफ साइंसेज के चेयरमैन एवं मैनेजिंड डायरेक्टर वेंकट जस्ती का दांव अगर सफल रहता है तो कंपनी का स्टॉक रॉकेट बन सकता है। 75 साल के जस्ती ने अपने 4 दशकों के करियर का सबसे साहसिक फैसला किया है। उन्होंने सेंट्रल नवर्स सिस्टम (सीएनएस) की दवाएं बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है। उनकी उम्र के ज्यादातर एग्जिक्यूटिव्स रिटायर होने के बाद आराम की जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन, जस्ती तमाम मुश्किलों के बीच अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

सुवेन लाइफ साइंसेज ने किया है बड़ा निवेश

सीएनएस दवाएं तैयार करने के लिए उन्होंने अपने CDMO बिजनेस Suven Pharmaceuticals तक को बेच दिया। इसे 2022 में Advent International को 6,313 रुपये में बेचा गया। तब से वह Suven Life Sciences में खुद के 500 करोड़ रुपये लगा चुके हैं। उन्होंने 2022 में राइट्स इश्यू से भी 400 करोड़ रुपये जुटाए थे। लेकिन, सपनों को हकीकत का रूप देने के लिए जस्ती को और निवेश करना होगा। इसके बाद ही अगले दो सालों में कंपनी की दवाएं क्लिनिकल ट्रायल के फेज में पहुंच सकेंगी।


अगले दो सालों में 850 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत

जस्ती ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि सुवेन की कम से कम 6 दवाएं फेज 2 और फेज 3 ट्रायल के तहत हैं, या जल्द जाने वाली हैं। कंपनी को 2026 के अंत से 2027 की शुरुआत के बीच दवाओं के ट्रायल के नतीजें आ जाने की उम्मीद है। अगर नतीजें सफल रहते हैं तो कंपनी इन दवाओं के उत्पादन के लिए लाइसेंसिंग डील कर सकेगी। इसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन काफी बढ़ सकती है। जस्ती ने कहा कि अगले दो सालों में हमें 850 करोड़ रुपये की जरूरत है। जस्ती फैमिली की कंपनी में 70.27 फीसदी हिस्सेदारी है।

फेज-3 ट्रायल की मंजूरी के लिए FDA से बातचीत

जस्ती ने SUVN-G3031 को अपनी प्राथमिकता में रखा है। इस दवा की नॉर्थ अमेरिका में फेज-2 का ट्रायल पूरा हो गया है। इस दवा का इस्तेमाल नार्कोलेप्सी में होगा। यह नींद से जुड़ी एक बीमारी है। कंपनी इस दवा के फेज-3 ट्रायल के लिए एफडीए से बातचीत कर रही है। एप्रूवल मिलने के बाद इस दवा का फेज-3 ट्रायल इस साल जून और जुलाई में शुरू हो सकता है। जस्ती ने बताया कि कंपनी ने ड्रग डिस्कवरी में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Stocks: क्या आप भी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में फंसे हुए हैं? जानिए क्या होगा इस कंपनी का भविष्य

बीते एक साल में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न है

सुवेन लाइफ साइंसेज का शेयर 2 अप्रैल को 2.59 फीसदी चढ़कर 125.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के स्टॉक ने बीते एक साल में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। स्टॉक मार्केट में अगर रिकवरी आती है तो सुवेन के शेयरों में अच्छी तेजी दिख सकती है। इसकी संभावित दवाएं सफल रहने पर शेयरों में बड़ी तेजी आ सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।