सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के धन जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बीएसई फाइलिंग से पता चला है कि कंपनी राशि जुटाने के लिए विभिन्न वित्तीय रास्तों की तलाश करेगी। कंपनी द्वारा बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि फंड जुटाने के लिए विभिन्न वित्तीय तरीकों की पहचान करने के साथ ही कंपनी डाक मतपत्र (postal ballot) के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
बोर्ड ने "इतनी संख्या में पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर और/या कन्वर्टिबल बांड और/या नॉन-कन्वर्टिबल डेट इंस्ट्रूमेंट और/या किसी भी अन्य इंस्ट्रूमेंट और/या इंस्ट्रूमेंट्स के कॉम्बिनेश को डिटैचेबल वारंट के साथ या उसके बिना उपयोग किए जाने वाले अधिकार के साथ जारी करने को मंजूरी दे दी।" सुजलॉन एनर्जी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वारंट होल्डर्स को इक्विटी शेयरों को कन्वर्ट करने या सब्सक्राइब करने के लिए या किसी अन्य रूप से उपयोग करने का अधिकार होगा। हालांकि इसका मूल्य एक या अधिक किश्तों में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
कल यानी 7 जुलाई 2023 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर Suzlon Energy का शेयर 1.13 प्रतिशत या 0.20 अंक नीचे 17.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 18.45 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 5.95 रुपये रहा है। कल इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 18.30 का हाई और 17.45 का लो स्तर छुआ है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)