Suzlon Energy के शेयर में आ सकती है 14% तक तेजी, नुवामा ने रेटिंग को 'बाय' में किया अपग्रेड

Suzlon Energy Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी का शेयर एक साल में 22 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं जनवरी महीने में अब तक 19 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर ने 12 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 86.04 रुपये क्रिएट किया था

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Suzlon Energy का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा।

Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आगे लगभग 14 प्रतिशत की तेजी दिख सकती है। ऐसा अनुमान नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद स्टॉक की रेटिंग को 'होल्ड' से 'बाय' में अपग्रेट कर दिया है। नुवामा ने सुजलॉन के 447MW के Q3 एग्जीक्यूशन को मजबूत बताया है। स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर दिया है, जो इसके 29 जनवरी को बीएसई पर बंद भाव 52.76 रुपये से लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले कंपनी ने 203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। शुद्ध रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 1,553 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी भी अचीव की।

Suzlon पर नुवामा लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव


नुवामा ने कहा कि वह सुजलॉन एनर्जी ​​पर लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव बनी हुई है। वैल्यूएशन कंफर्ट और शेयर प्राइस में आई गिरावट के आधार पर स्टॉक को 'होल्ड' से 'बाय' में अपग्रेड किया जाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी, सरकारी टेंडर्स में FDRE/RTC/हाइब्रिड के बढ़ते मिक्स की प्रमुख बेनिफीशियरी है।

Multibagger stock: 5 साल में 2422% का तगड़ा रिटर्न, अब कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

एक साल में शेयर 22 प्रतिशत मजबूत

सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 72000 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, शेयर एक साल में 22 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं जनवरी महीने में अब तक 19 प्रतिशत नीचे आया है। 2 साल में कीमत 480 प्रतिशत से ज्यादा उछली है। शेयर ने 12 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 86.04 रुपये क्रिएट किया था।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी पर नजर रखने वाले 6 एनालिस्ट्स में से 5 ने शेयर को 'बाय' रेटिंग दी है, वहीं एक ने इसे 'होल्ड' करने की सलाह दी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 30, 2025 8:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।