Credit Cards

Suzlon Energy के शेयरों में आज भारी बिकवाली, टूटा पिछले दो साल का रिकॉर्ड

सितंबर तिमाही में Suzlon Energy का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96 फीसदी उछलकर 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल हुए और मार्जिन भी काफी मजबूत रहा। कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 2,093 करोड़ रुपये और EBITDA भी 31 फीसदी बढ़कर 294 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 13 नवंबर को करीब 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई।

Suzlon Energy share: विंड टर्बाईन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 13 नवंबर को करीब 10 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.94 फीसदी गिरकर 54.08 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। आज लगातार पांचवें दिन सुजलॉन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं और इस दौरान यह करीब 22 फीसदी टूट चुका है।

इस शेयर ने करीब दो महीने पहले यानी 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया था। हालांकि, इस लेवल से अब स्टॉक में करीब 37 फीसदी का करेक्शन आ चुका है।

Suzlon Energy के शेयरों का टेक्निकल


चार्ट पर सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अब 23 के स्तर पर है, जो दिखाता है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड" है। 30 से नीचे के RSI का मतलब है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड" जोन में है। इस साल जुलाई के अंत में सुजलॉन का RSI 86 के स्तर पर था। गिरावट के साथ सुजलॉन के शेयर अब अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गए हैं, जो ₹56.65 के स्तर पर था।

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए सर्किट लिमिट को हाल ही में 5% से बदलकर 10% कर दिया गया था। सुजलॉन पर कवरेज करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने स्टॉक पर "होल्ड" रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने खरीदने का सुझाव दिया है।

Suzlon Energy के तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96 फीसदी उछलकर 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसे रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल हुए और मार्जिन भी काफी मजबूत रहा। कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 2,093 करोड़ रुपये और EBITDA भी 31 फीसदी बढ़कर 294 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि EBITDA मार्जिन 15.9 फीसदी से गिरकर 14.1 फीसदी पर आ गया। इसका ऑर्डर बुक 5.1 गीगावॉट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। इसे एनटीपीसी से देश का सबसे बड़ा विंड ऑर्डर मिला है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।