Suzlon Energy को मिला नया ग्राहक, दस दिन में तीसरे ऑर्डर से शेयर अपर सर्किट पर

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी को एक नया ग्राहक मिला है। इसके साथ ही कंपनी को दस दिनों के भीतर तीसरा ऑर्डर मिल गया। इसके चलते सुजलॉन के शेयरों ने आज तगड़ी रिकवरी की। इंट्रा-डे में यह ढाई फीसदी से अधिक टूटकर 44.21 रुपये के भाव तक टूट गया था। हालांकि फिर कंपनी के खुलासे ने शेयरों में चाबी भर दी

अपडेटेड May 31, 2024 पर 11:37 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy को 3.15 मेगावॉट कैपेसिटी वाले 26 विंड टर्बाईन की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इसे ओयेस्टर ग्रीन (Oyester Green) से मिला है जो इसके लिए नई ग्राहक है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी को एक नया ग्राहक मिला है। इसके साथ ही कंपनी को दस दिनों के भीतर तीसरा ऑर्डर मिल गया। इसके चलते सुजलॉन के शेयरों ने आज तगड़ी रिकवरी की। इंट्रा-डे में यह ढाई फीसदी से अधिक टूटकर 44.21 रुपये के भाव तक टूट गया था। हालांकि फिर कंपनी के खुलासे ने शेयरों में चाबी भर दी। उछलकर यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 47.62 रुपये पर पहुंच गया और इसी भाव पर यह बंद भी हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 64,767.98 करोड़ रुपये है।

    Suzlon Energy को कैसा ऑर्डर मिला है?

    सुजलॉन एनर्जी को 3.15 मेगावॉट कैपेसिटी वाले 26 विंड टर्बाईन की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इसे ओयेस्टर ग्रीन (Oyester Green) से मिला है जो इसके लिए नई ग्राहक है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन मध्य प्रदेश के आगर में 81.9 मेगावॉट क्षमता के विंड टर्बाईन लगाएगी। इस प्रोजेक्ट से जो बिजली तैयार होगी, उसका कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल तौर पर इस्तेमाल होगा। सुजलॉन के मुताबिक जितनी क्षमता का यह प्रोजेक्ट है, वह करीब 6.7 लाख परिवारों को बिजली की सप्लाई कर सकता है और इससे सालाना 2.66 लाख टन कॉर्बन डाई ऑक्साईड का उत्सर्जन कम होगा। इसके ऑपरेशंस और मेंटेनेंस का काम भी सुजलॉन ही संभालेगी।


    दस दिनों में सुजलॉन को यह तीसरा ऑर्डर मिला है। 22 मई को कंपनी ने जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावॉट का ऑर्डर हासिल किया और फिर इस बुधवार को इसे आदित्य बिड़ला ग्रुप से 551.25 मेगावॉट का ऑर्डर मिला।

    ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

    सुजलॉन की ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हाल ही में ही कवरेज शुरू की। ब्रोकरेज ने 53 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। नुवामा का मानना है कि तकनीकी बदलाव, ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज में हाई मार्जिन और मजबूत बैलेंस शीट के चलते सुजलॉन के ग्रोथ की तगड़ी गुंजाइश दिख रही है। अब इसका बैलेंस शीट नेट कैश वाला है।

    Jupiter Wagons बनाएगी देश का पहला खास कॉमर्शियल ई-वीईकल, शेयर बने रॉकेट

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: May 31, 2024 4:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।