52-हफ्तों के हाई से 33% गिरा सुजलॉन एनर्जी का शेयर, क्या अब है एंट्री का सही समय?

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमजोर बना हुआ है। मंगलवार 9 सितंबर को कंपनी के शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 57.08 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले 5 में से 4 दिन यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। इसके साथ ही सुजलॉन एनर्जी के शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 33.66 फीसदी नीचे आ चुके हैं।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy के शेयरों का 52-वीक हाई 86.04 रुपये है, जो इसने पिछले साल 12 सितंबर 2024 को छुआ था

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमजोर बना हुआ है। मंगलवार 9 सितंबर को कंपनी के शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 57.08 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले 5 में से 4 दिन यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। इसके साथ ही सुजलॉन एनर्जी के शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 33.66 फीसदी नीचे आ चुके हैं।

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52-वीक हाई 86.04 रुपये है, जो इसने पिछले साल 12 सितंबर 2024 को छुआ था। तब से लगातार इसके शेयरों में गिरावट जारी है। बस पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव करीब 10 फीसदी नीचे आया है।

कंपनी के वित्तीय नतीजों की बात करें तो, हालिया जून तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा 324.32 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 302.29 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 54.61 फीसदी की उछाल के साथ 3,117 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 2,016 करोड़ रुपये रहा था।


एक्सपर्ट्स की क्या है राय?

मोतीलाल ओसवाल ने पिछले हफ्ते जारी एक रिपोर्ट में सुजलॉन के शेयरों पर अपनी "खरीदारी" (Buy) की राय बरकरार रखी है और इसके लिए 80 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी सरकारी नीतियों से मिलने वाले सपोर्ट, स्थानीय सप्लाई चेन की मजबूती, इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट और बेहतर एक्जिक्यूशन जैसे पहलुओं के चलते अपनी भारतीय और ग्लोबल राइवल कंपनियों के मुकाबले मजबूत स्थिति में है।

हालांकि सभी एनालिस्ट्स की ऐसी राय नहीं है। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रैटजी डायरेक्टर क्रांति बाथिनी ने कहा कि सुजलॉन का शेयर हाई रिस्क लेने की क्षमता वाले निवेशकों के लिए अधिक उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि शेयर के वैल्यूएशन अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ है, जो इसे नए निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक नहीं बनाता है।

GST दरों में कटौती से मिल सकता है लाभ

सरकार की ओर से रिन्यूएबल एनर्जी टूल्स और उनके पार्ट्स पर GST दरों में कटौती से Suzlon Energy को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है। इस फैसले के तहत बायोगैस प्लांट, सोलर पावर आधारित उपकरण, सोलर पावर जनरेटर, विंड मिल्स और विंड ऑपरेटेड इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर (WOEG), वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स, सोलर लैंप, ओशन वेव्स/टाइडल वेव्स एनर्जी उपकरण और फोटोवोल्टिक सेल समेत कई उपकरणों पर टैक्स दरों में कमी की गई है। Suzlon Energy के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने कहा है कि इस GST कटौती से न केवल कंपनी बल्कि देश के एनर्जी सेक्टर को भी लॉन्गटर्म बेनेफिट होगा, जो भारत को स्वच्छ और सतत ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार दो महीने के हाई पर बंद, सेंसेक्स 314 अंक उछला, निवेशकों ने ₹1.23 लाख करोड़ कमाए

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 09, 2025 6:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।