Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार 2 अगस्त को 5 फीसदी की तेजी आई और इसका भाव 71.37 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जून तिमाही के शानदार नतीजों, बिजनेस में ग्रोथ की संभावनाओं, ब्रोकरेज फर्मों के बुलिश नजरिये के चलते कंपनी के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में करीब 31 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक यह 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है।
कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी इसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। रिन्यूएबल एनर्जी के सेगमेंट में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 200 फीसदी बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा है। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान करीब 50 फीसदी बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये था।
विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी ने बताया कि जून तिमाही में उसका ऑर्डर बुक 3.8 गीगावॉट रहा, जो इसका अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि यह ऑर्डर-बुक भविष्य में उसकी रेवेन्यू ग्रोथ के मजबूत बने रहने की ओर इशारा कर रहा है।
Suzlon Energy Shares: क्या आपको करना चाहिए निवेश?
मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 58.5 रुपये प्रति शेयर रखा है, जिसे शेयर पहले ही पार कर चुका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को 64 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'होल्ड' रेटिंग दी है और इसे भी स्टॉक ने पहले ही पार कर लिया गया है। नुवामा के मुताबिक, इंडस्ट्री की मजबूत ग्रोथ, तकनीकी बढ़त, 4.5GW से अधिक नैसेल क्षमता, अधिक मार्जिन वाले O&M सेवाएं और बेहतर हो चुके बैंलेश-शीट से कंपनी के ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है।
जियोजित ने कहा कि सुजलॉन अब अपने मुश्किल अतीत से बाहर निकल आई है और यह अबएक लाभ कमाने वाला बिजनेस है। साथ ही भारत और विदेशों में रिन्यूएबल एनर्जी पर बढ़ते जोर से भी कंपनी को सपोर्ट मिला है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 73 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'Buy' रेटिंग दी है।
जेएम फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन में अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 54 रुपये से बढ़ाकर 71 रुपये कर दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।